Moto G64 5G launched: मोटोरोला ने भारत में आखिरकार अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन Moto G62 लॉन्च कर दिया है। मोटो जी64 5G कंपनी का नया हैंडसेट है और यह मोटो जी62 का अपग्रेड वेरियंट है। मोटो जी64 5जी भारत में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन है। नए Moto G64 5G में 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और ऐंड्रॉयड 14 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइये जानते हैं Motorola Smartphone की कीमत व फीचर्स के बारे में .
Moto G64 5G price in India
मोटो जी64 5G स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारत में 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 16,999 रुपये में आता है। हैंडसेट को आइस लाइलैक, मिंट ग्रीन और पर्ल ब्लू कलर ऑप्शन में लिया जा सकता है। यह फोन मोटोरोला की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
ग्राहक इस फोन को HDFC Bank क्रेडिट कार्ड के साथ लेने पर 1000 रुपये इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट पा सकते हैं।
Moto G64 5G features
मोटो जी64 5जी 5जी स्मार्टफोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है जो फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस (PDAF) और अपर्चर एफ/1.8 के साथ आता है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी है जो अपर्चर एफ/2.2 के साथा आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
मोटोरोला का यह फोन डुअल सिम सपोर्ट
मोटोरोला का यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 के साथ आता है। कंपनी ने फोन में एक ऐंड्रॉयड OS और 3 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट का वादा किया है। हैंडसेट में 6.5 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो सपोर्ट के साथ आती है। इस डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 चिपसेट दिया गया है। फोन में 12 जीबी तक रैम मिलती है। स्टोरेज के लिए ग्राहकों को हैंडसेट में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए मोटोरोला के इस फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में IP52 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग मिलती है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 161.56×73.82×8.89mm और वजन 192 ग्राम है।
इसे भी पढ़ें –
- मोटरोला ने भारत में लांच किया मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 वाला तगड़ा फोन, देखें डिटेल्स
- Income tax latest update: अब इन लोगों पर आयकर विभाग लेगा एक्शन, तुरंत देखे अपडेट नही तो होगी बड़ी दिक्कत
- SRH vs RCB Highlights: दिनेश कार्तिक आतिशी पारी के बावजूद नहीं दिला पाये RCB को जीत, 25 रन से मिला झटका