Friday, November 22, 2024
HomeNewsMotorola Razr 40 Series: झक्कास बैट्ररी और तगड़े डिस्प्ले के साथ पाइये...

Motorola Razr 40 Series: झक्कास बैट्ररी और तगड़े डिस्प्ले के साथ पाइये बेहतरीन फीचर्स

Motorola Razr 40 Series Launched: मोटोरोला रेजर 40 और मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा फोल्डेबल फोन लॉन्च हो गया है। आइए दोनों के बारे में जानते हैं।

Motorola Razr 40 Series Launched: आखिरकार मोटोरोला का नया फोल्डेबल फोन बाजार में आ ही गया है। कंपनी ने 1 जून, गुरुवार को लॉन्च हो गया है। लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी ने मोटोरोलो रेजर 40 सीरीज के तहत दो नए क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश किए हैं।

इसे भी पढ़ें – Pratibha Sinha: राजा हिन्दुस्तानी की ‘परदेसी परदेसी’ की भव्य नृत्यांगना प्रतिभा सिन्हा के बारे में अनजानी बातें

मोटोरोला रेजर 40 और मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा फोन क्वालकॉम(motorola razr 40 ultra phone qualcomm) के स्नैपड्रैगन एसओसी द्वारा संचालित हैं। दोनों में काफी कुछ एक जैसी विशेषताएं भी हैं। आइए मोटोरोला रेजर 40 और मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Motorola Razr 40 Series Launch Price

मोटोरोला रेजर 40 और मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। यहां पर मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा की शुरुआती कीमत CNY 5,699 करीब 66,000 रुपये है, जबकि वैनिला रेज़र 40 की शुरुआती कीमत CNY 3,999 करीब 46,000 रुपये है।

इसे भी पढ़ें – White Hair Problem : क्या आपके बाल भी होने लगे हैं सफेद, तो सफ़ेद बालों को रोकने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुक्सा

Motorola Razr 40 Specifications

  • बाहरी डिस्प्ले- 6.9 इंच का फुल-एचडी+
  • सेकेंडरी डिस्प्ले- 1.5 इंच की सेकेंडरी स्क्रीन
  • प्रोसेसर- स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 SoC
  • बैटरी- 4,200mAh
  • चार्जिंग सपोर्ट- 30W वायर्ड और 8W वायरलेस चार्जिंग
  • रियर कैमरा- डुअल रियर कैमरा (64MP + 12MP)
  • फ्रंट कैमरा- 32MP सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 512GB
  • रैम- 12GB

इसे भी पढ़ें – New BSNL Plan: BSNL के 321 रूपये के इस प्लान पर पाएं 365 दिनों तक के लिए सबकुछ फ्री, यहाँ चेक करें पूरी डिटेल्स

Motorola Razr 40 Ultra Specifications

  • बाहरी डिस्प्ले- 6.9 इंच का फुल-एचडी+
  • सेकेंडरी डिस्प्ले- 3.6 इंच की सेकेंडरी स्क्रीन
  • प्रोसेसर- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जनरल 1 SoC
  • बैटरी- 3,800mAh
  • चार्जिंग सपोर्ट- 33W वायर्ड और 5W वायरलेस चार्जिंग
  • रियर कैमरा- डुअल रियर कैमरा (12MP + 13MP)
  • फ्रंट कैमरा- 32MP सेल्फी कैमरा
  • स्टोरेज- 512GB
  • रैम- 12GB

Motorola Razr 40 price Price & Availability

मोटोरोला रेजर 40 के तीन वेरिएंट चीन में पेश किए गए हैं। इसके 8GB + 128GB की कीमत CNY 3,999 (लगभग 46,000 रुपये), 8GB + 256GB की कीमत CNY 4,299 (लगभग 49,000 रुपये) और 12GB + 256GB की कीमत CNY 4,699 (लगभग 54,500 रुपये) है। इसके एज़्योर ग्रे, चेरी पाउडर और ब्राइट मून व्हाइट कलर ऑप्शन्स हैं।

इसे भी पढ़ें – कहर ढाने आ गया 200MP कैमरे वाला Realme 11 Pro+ 5G, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक 

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments