Motorola Ultra Smartphone : सबका बाप बनेगा Motorola Ultra स्मार्टफोन बता दें, लॉन्च से पहले ही बेंचमार्किंग साइट पर इस फोन का लुक देखने को मिला है इस फोन का लुक देख फैंस का दिल इस Motorola Ultra स्मार्टफोन पर फिदा होने लगा है। Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन के इंडिया में लॉन्च होने के बाद अब कंपनी इस सीरीज के अन्य मोबाइल भी बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। ये फोन Edge 50 Fusion तथा Edge 50 Ultra नाम के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं। इन्हीं में से एक मोटोरोला ऐज 50 प्रो बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर भी लिस्ट हो गया है जहां मोबाइल के नाम सहित इसकी कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है।
Motorola Edge 50 Ultra गीकबेंच लिस्टिंग
- मोटोरोला ऐज50 अल्ट्रा 9 अप्रैल, 2024 को चीनी बेंचमार्किंग साइट पर सर्टिफाइड हुआ है।
- यहां मोबाइल फोन Motorola Edge 50 Ultra नाम के साथ लिस्ट किया गया है।
- लिस्टिंग में सामने आया है कि ऐज 50 अल्ट्रा Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट से लैस होगा।
- फोन में octa-core प्रोसेसर दिया जाएगा जिसमें 1 3.01GHz, 4 2.80GHz तथा 3 2.02GHz कोर शामिल होंगे।
- ग्राफिक्स के लिए Edge 50 Ultra स्मार्टफोन में Adreno 735 GPU दिए जाने की बात लिस्टिंग में सामने आई है।
- गीकबेंच पर मोटोरोला ऐज 50 अल्ट्रा 5जी फोन 12GB RAM के साथ सर्टिफाइड हुआ है।
- लिस्टिंग में फोन को Android 14 OS से लैस बताया गया है जो माययूएक्स के साथ काम करेगा।
- बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो अपकमिंग मोटोरोला फोन को 947 single-core तथा 5149 multi-core स्कोर प्राप्त हुआ है।
Motorola Edge 50 Pro प्राइस
- 8GB RAM + 256GB Storage = ₹31,999
- 12GB RAM + 256GB Storage = ₹35,999
मोटोरोला ऐज 50 प्रो 5जी फोन दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस मॉडल में 8जीबी रैम दी गई है जिसका प्राइस 31,999 रुपये है। इसके साथ 68W charger मिलेगा। वहीं फोन का 12जीबी रैम वेरिएंट 125W charger के साथ दिया जा रहा है जिसका रेट 35,999 रुपये है। इस फोन को Black Beauty, Luxe Lavender और Moonlight Pearl कलर में फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
Motorola Edge 50 Pro स्पेसिफिकेशन्स
Motorola Edge 50 Pro Display
डिस्प्ले (display): मोटोरोला ऐज 50 प्रो में 6.7 इंच का 1.5k 3डी कर्व pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस पर यूजर्स को 144Hz रिफ्रेश रेट, 2000निट्स तक पीक ब्राइटनेस, HDR10+ और 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गमट तकनीक दी गई है। यही नहीं डिवाइस में आंखों की सुरक्षा के लिए SGS तकनीक है। जिसकी मदद से ब्लू लाइट एमिशन से बचाव होता है।
Motorola Edge 50 Pro Processor
प्रोसेसर (processor) : Motorola Edge 50 Pro 5G फोन को ब्रांड पॉवरफुल Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लेकर आया है। यह चिपसेट 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर काम करता है। इसमें यूजर्स को बढ़िया 2.63GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड का मजा मिलता है। इसके साथ AI का उपयोग भी किया गया है।
Motorola Edge 50 Pro Camera
कैमरा(Camera) : मोटोरोला ऐज 50 प्रो को बेहद खास बनाता है इसका कैमरा क्योंकि इसमें ब्रांड ने शानदार लेंस का उपयोग किया है। डिवाइस के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा है। जिसमें OIS तकनीक वाला f/1.9 अपर्चर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा लेंस, 13MP का अल्ट्रा वाइड+मैक्रो लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और रील बनाने वाले यूजर्स के लिए खास 50MP का फ्रंट कैमरा है।
Motorola Edge 50 Pro Battery
बैटरी(Battery) : फोन में यूजर्स को दमदार 4500mAh की बैटरी दी जा रही है। इसे फटाफट चार्ज करने के लिए ब्रांड ने 125W फास्ट चार्जिंग तकनीक का उपयोग किया है। यही नहीं फोन में 50वॉट टर्बो पावर वायरलेस चार्जिंग की पावर भी है। दोनों ही मोड से स्मार्टफोन मिनटों में फुल चार्ज हो जाता है। इसके अलावा किसी अन्य फोन को चार्ज करने के लिए 10वॉट वायरलेस पावर शेयरिंग भी है।
इसे भी पढ़ें –
- 200MP Camera के साथ Redmi का तगड़े प्रोसेसर वाले सीरीज का पहला फोन Turbo 3 आज ही होगा लांच
- T20 World Cup 2024: वर्ल्ड कप के लिए इन 10 खिलाड़ियों की जगह पक्की, दो खूंखार खिलाड़ी होंगे बाहर
- Home Loan Rate: बड़ी खबर! होम लोन की ब्याज दरें 9% के पार, अपनाएं ये 5 कदम हो जायेगा आपका बोझ कम