मोटोरोला अब Razr 50 series स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है लेकिन नए मॉडल के आने से पहले पुराने फोन्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं Motorola Razr 40 Ultra और Razr 40 की। दोनों ही मॉडल ई-कॉमर्स साइट पर इस समय भारी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। Razr 40 पर सीधे 15,000 रुपये का जबकि Razr 40 Ultra पर सीधे 20,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, वो भी बिना किसी बैंक और एक्सचेंज ऑफर के। बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ ले लिया जाए, तो इसकी कीमत और कम हो जाएगी। चलिए एक नडर डालते हैं इन दोनों फोन्स पर मिल रही डील्स पर
Motorola का फोल्डेबल फोन अचानक हुआ सस्ता
लॉन्च के समय, Motorola Razr 40 के सिंगल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये थी। इसे सेज ग्रीन, समर लिलाक, और वेनिला क्रीम कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। जबकि, Motorola Razr 40 Ultra के सिंगल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये थी। अल्ट्रा मॉडल को विवा मैजेंटा और इनफिनिट ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था।
Motorola Razr 40 पर 15,000 का फ्लैट डिस्काउंट
- अमेजन पर इस समय, Razr 40 का Sage Green कलर वेरिएंट मात्र 44,998 रुपये में मिल रहा है, यानी लॉन्च प्राइस से फ्लैट 15,001 रुपये कम में।
- बैंक ऑफर का लाभ लेकर 1500 रुपये की छूट का लाभ लिया जा सकता है।
- इसे ईएमआई पर भी लिया जा सकता है। अमेजन इस पर 41,650 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रहा है।
अमेजन पर अल्ट्रा मॉडल मात्र 69,999 रुपये में मिल रहा है यानी लॉन्च प्राइस से फ्लैट 20,000 रुपये कम में। इस कीमत में फोन के सभी कलर वेरिएंट (Glacier Blue, Infinite Black, Viva Magenta और Peach Fuzz) मिल रहे हैं। बैंक ऑफर का लाभ लेकर 1500 रुपये की छूट का लाभ लिया जा सकता है। इसे ईएमआई पर भी लिया जा सकता है। अमेजन इस पर 44,250 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रहा है।
Motorola Razr 40 Ultra की खूबी
- अल्ट्रा मॉडल स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से साथ आता है। इसमें 6.9 इंच का फोल्डेबल pOLED मेन डिस्प्ले है और 3.6 इंच का pOLED कवर डिस्प्ले है।
- फोन में OIS के साथ 12 मेगापिक्सेल का मेन सेंसर और 13 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है।
- सेल्फी के लिए, फोन में 32 मेगापिक्सेल का सेंसर है।
- फोन में 30W वायर्ड और 8W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3800 एमएएच बैटरी है।
Motorola Razr 40 की खासियत
- वैनिला मॉडल स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर से साथ आता है। इसमें 6.9 इंच का फोल्डेबल pOLED मेन डिस्प्ले है और 1.5 इंच का कवर डिस्प्ले है।
- फोन में 64 मेगापिक्सेल का मेन सेंसर और 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 32 मेगापिक्सेल का लेंस है।
- फोन में 30W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4200 एमएएच बैटरी है। इसमें भी वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
इसे भी पढ़ें –
- मैच से पहले विराट और रोहित ने खूब बहाया नेट्स में पसीना, “आज बल्ले से करेंगे तूफानी”
- Samsung Galaxy S24 Ultra का नया लुक आया सामने, देखते ही फैंस हुए दिवाने
- SA vs ENG Highlights: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 रन से रौंदा, साउथ अफ्रीका की लगातार छठी जीत