Thursday, November 21, 2024
HomeNews50MP कैमरा वाला मोटोरोला का नया फोन मात्र 10 हजार रुपये में,...

50MP कैमरा वाला मोटोरोला का नया फोन मात्र 10 हजार रुपये में, तुरंत उठायें ऑफर का फायदा

Motorola new phone : 10 हजार रुपये वाले सेगमेंट में कई शानदार स्मार्टफोन उपलब्ध है। तगड़े कॉम्पिटिशन को देखते हुए कंपनियां इस सेगमेंट में भी स्मार्टफोन्स में जबरदस्त फीचर्स ऑफर कर रही हैं। अगर आप भी 10 हजार रुपये की रेंज में नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपको 3 बेहतरीन ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं। इन फोन में 8जीबी तक की रैम के साथ धांसू कैमरा सेटअप भी देखने को मिलेगा। स्मार्टफोन्स की इस लिस्ट में रेडमी और मोटोरोला का भी हैंडसेट शामिल है। आइए जानते हैं डीटेल।

1. मोटोरोला G45 5G || Motorola G45 5G

मोटोरोला के इस फोन के 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। कंपनी ने इस फोन को कुछ दिन पहले की इंडियन मार्केट में लॉन्च किया। इसमें आपको 1600×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 500 निट्स का है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 दे रही है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

2. इन्फिनिक्स हॉट 50 5G || Infinix Hot 50 5G

इन्फिनिक्स के इस लेटेस्ट फोन की सेल 9 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। इस बजट स्मार्टफोन में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

3. रेडमी 13C 5G || Redmi 13C 5G

कंपनी का यह फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक की इंटरनल मेमरी के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत 10,499 रुपये है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में आपको 6.74 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 450 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। रेडमी इस फोन में हीलियो G85 प्रोसेसर दे रहा है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे शामिल हैं। सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Read Also: 

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments