Home News मिस्टर 360 डिग्री ने लगातार दूसरी बार जीता ICC T20 क्रिकेटर का...

मिस्टर 360 डिग्री ने लगातार दूसरी बार जीता ICC T20 क्रिकेटर का आवार्ड

0
मिस्टर 360 डिग्री ने लगातार दूसरी बार जीता ICC T20 क्रिकेटर का आवार्ड

भारत के मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सालभर दमदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। उन्हें लगातार दूसरे साल आईसीसी ने साल का बेस्ट टी ट्वेंटी क्रिकेटर चुना है। आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लगातार दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना है.आईसीसी ने उन्हें इस फॉर्मेट में भारत के मिडिल ऑर्डर की रीढ़ कहा है।

सूर्यकुमार यादव ने 2023 में 50 के करीब औसत और 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से टी ट्वेंटी फॉर्मेट में रन जोड़े। वह फिलहाल जर्मनी में ग्रोइन की सर्जरी के बाद रिहैबलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं। वह मार्च में आईपीएल में वापसी कर सकते हैं। जिसमें वह 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे.

 Read Also: IND vs ENG : जानिए क्यों विराट कोहली ने बहाना बनाकर छोड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज

आईसीसी ने कहा, भारतीय मिडिल ऑर्डर की रीढ़ इस बल्लेबाज ने कई मैच जिताए हैं. लगातार दूसरी बार उन्हें ये अवॉर्ड दिया जा रहा है। सूर्यकुमार यादव ने साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ 7 रन से की लेकिन उसके बाद लगातार अच्छा प्रदर्शन किया।

आईसीसी ने कहा, ‘वह लगातार 20-40 में रन बनाते रहे और वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 गेंद में 83 रन बनाए. उन्होंने फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ 45 गेंद में 61 रन जोड़े. साल के आखिर में कप्तानी का बोझ होने पर भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की.’

सूर्यकुमार ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 42 गेंद में 80 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच में 36 गेंद में 56 रन बनाए. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 में 56 गेंद में 100 रन की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने जनवरी-2023 में श्रीलंका के खिलाफ 51 गेंदों पर 112 रन बनाए, जो टी20 क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक था. रोहित शर्मा ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंद में शतक जड़ा था.

 

33 वर्षीय सूर्यकुमार ने साल 2023 में 18 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2 शतकों की बदौलत कुल 733 रन जोड़े. इस दौरान उनका एवरेज 48.86 का रहा. उन्होंने अभी तक इस फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए भारत के लिए 7 मैचों में 300 रन बनाए हैं.

Read Also: इंग्‍लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्‍ट सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, इस प्रकार होगी Playing 11 टीम

 

Exit mobile version