MS Dhoni, Ajinkya Rahane: सीएसके के बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने आईपीएल 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन से साबित कर दिया कि वह टी-20 में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं.
क्रिकेट एक्सपर्ट उनकी आतिशी बल्लेबाज़ी को लेकर हमेशा से संदेह करते आए थे. लेकिन उन्होंने अपना शानदार खेल दिखाकर अलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया. सीएसके ने केवल 50 लाख रुपये खर्च रहाणे को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. अजिंक्य रहाणे को टीम का हिस्सा बनाने एमएस धोनी (MS Dhoni) ने बहुत बड़ी चाल चली थी जिसका खुलासा खुद सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने किया है.
सीईओ ने दिया धोनी को श्रेय
गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अपनी धीमी बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते थे. हाल ही में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी रहाणे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की 8 पारियों में केवल 112 रन बनाए थे. इस टूर्नामेंट में उनका 34 बेस्ट स्कोर रहा था.
जिसके बाद रहाणे पर किसी भी टीम ने दाव नहीं खेला लेकिन सीएसके ने उन्हें अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया और रहाणे ने भी अपनी फ्रेंचाइजी को निराश नहीं किया. हालांकि सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने इसका श्रेय एमएस धोनी (MS Dhoni) को दिया है.
इसलिए हमने अजिंक्य रहाणे पर बोली लगाई- धोनी
सीएसके के सीईओ ने रहाणे को टीम में शामिल करने का श्रेय एमएस धोनी को दिया क्रिकबज़ से बात करते हुए उन्होंने बताया. “एमएस धोनी ने मुझसे कहा की जो चीज़ आप पा सकते हो उसे हासिल कर लो. इसलिए हमने रहाणे पर बोली लगाई और टीम में शामिल कर लिया”.
गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं लगाई थी सीएसके के लिए उन्हें कम कीमत में खरीदना आसान हो गया था. रहाणे ने भी शानदार खेल दिखाया और अपनी फ्रेंचाइजी का भरोसा जीत लिया.
रहाणे ने किया है बेहतरीन प्रदर्शन
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अब तक खेले गए लगभग सभी मुकाबले में काफी प्रभावित किया है. रहाणे ने अब तक खेले गए 6 मैच में 224 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल है. उन्होंने इस सीज़न 189.83 की औसत से 224 रन बनाए हैं.
आईपीएल करियर की बात करें तो रहाणे ने 164 मुकाबले में खेलते हुए 31 की औसत के साथ 4298 रन बनाए हैं. वह आईपीएल करियर में 2 शतक और 30 अर्धशतक भी जमा चुके हैं. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें WTC स्क्वाड का हिस्सा बनाया है.