IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी के दो छक्कों ने लखनऊ सुपर जायंट्स की पकड़ से मैच को दूर पहुंचा दिया. अपनी पारी में माही ने महज तीन गेंदों का सामना किया. डगआउट में बैठे केएल राहुल की टीम के मेंटर गौतम गंभीर का चेहरा धोनी के छक्कों को देखकर उतर गया.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सोमवार रात चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहद करीब आकर जीत से चूक गई. पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 217 रल बनाए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए गौतम गंभीर की लखनऊ 205/7 रन ही बना पाई. चार साल बाद चेपॉक स्टेडियम में खेल रही चेन्नई की टीम के लिए जीत में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अहम भूमिका निभाई.
महेंद्र सिंह धोनी जिस वक्त बैटिंग के लिए आए चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 19.1 ओवरों के बाद छह विकेट के नुकसान पर 203 रन था. जडेजा आउट होकर डगआउट लौटे थे. ऐसे में जरूरत थी कि आखिरी पांच गेंदों का सही उपयोग कर मैच को लखनऊ की पकड़ से दूर किया जाए. हुआ भी कुछ वैसा ही.
धोनी के सामने मार्क वुड गेंदबाजी कर रहे थे. पिछले मैच के हीरो वुड ने धोनी के सामने अपनी पहली गेंद पर तीखा प्रहार किया। इसपर माही ने थर्ड मैन की दिशा में छक्का जड़ दिया. अगली गेंद उन्होंने छोटी फेंक दी, जिसपर माही ने पुल शॉट खेलते हुए स्क्वेयर लेग के ऊपर से छक्का रसीद किया.
MS Dhoni hit sixes on 2nd April and 3rd April. Both the times it hurt Gautam Gambhir most pic.twitter.com/Z5rMixRplB
— Sagar (@sagarcasm) April 3, 2023
ऐसे में मैच हाथ से फिसलता देख गौतम गंभीर को टेंशन होना लाजमी था. गौतम डगआउट में बैठे अपने नाम के अनुरूप ही गंभीर मुद्रा में नजर आए. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर फैन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें – IPL 2023: “वाह क्या खिलाड़ी है” काइल मेयर्स और मार्क वुड की परफॉर्मेंस देख मॉर्ने मॉर्कल ने कही खुश कर देने वाली बात