Saturday, November 23, 2024
HomeNewsNeeraj Chopra: बीसीसीआई ने ई-नीलामी में खरीदा था नीरज चोपड़ा का भाला,...

Neeraj Chopra: बीसीसीआई ने ई-नीलामी में खरीदा था नीरज चोपड़ा का भाला, कीमत जानकर आपके कान खड़े हो जायेंगे

BCCI: बीसीसीआई ने पिछले साल ई-नीलामी के दौरान नीरज चोपड़ा के जैवलिन को भारी भरकम बोली लगाकर खरीदा था. बोर्ड ने चोपड़ा के भाले के अलावा भारतीय पैरालम्पिक दल के हस्ताक्षर वाला अंगवस्त्र भी एक करोड़ रुपये में खरीदा था. कोरोना महामारी के दौरान भी ‘पीएम केयर्स फंड’ में 51 करोड़ रुपए दिए थे.

इसे भी पढ़े – IND VS PAK: पंत के साथ उर्वशी हुई ट्रोल, छोटू भैया और दीदी के मीम्स की सोशल मीडिया पर आई बाढ़, लोग ले रहें है चुस्कियां वीडियो हुआ वायरल

जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक 2020 में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया था. टोक्यो ओलंपिक की समाप्ति के बाद जब पीएम नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों से मुलाकात की थी, तो नीरज चोपड़ा ने पीएम मोदी को एक भाला तोहफे में दिया था.

खास बात यह है कि नीलामी में नीरज चोपड़ा का वह भाला भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदा था. बोर्ड के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उस अधिकारी ने कहा, ‘बीसीसीआई ने नीरज के भाले पर बोली लगाई थी. इसके अलावा भी कुछ और वस्तुओं पर बोली लगाई. नमामि गंगे एक नेक काम है और बोर्ड के पदाधिकारियों को लगा कि देश के प्रमुख खेल संगठनों में से एक होने के नाते यह देश के प्रति हमारा कर्तव्य है.

इसे भी पढ़े – iPhone 14: iPhone 14 में Satellite फीचर जाने कैसे होगी बिना नेटवर्क के कॉलिंग, जाने कैसे करेगा काम

कोराना महामारी को लेकर भी बोर्ड ने की थी मदद

बीसीसीआई ने कोरोना महामारी के दौरान भी ‘पीएम केयर्स फंड’ में 51 करोड़ रुपए दिए थे. बोर्ड ने चोपड़ा के भाले के अलावा भारतीय पैरालम्पिक दल के हस्ताक्षर वाला अंगवस्त्र भी एक करोड़ रुपये में खरीदा था. चोपड़ा का भाला ई-नीलामी में सबसे महंगा बिका, जबकि भवानी देवी की तलवार सवा करोड़ रुपये में और पैरालम्पिक चैम्पियन सुमित अंतिल का भाला एक करोड़ 20 हजार रुपये में बिका. लवलीना बोरगोहेन के मुक्केबाजी दस्ताने 91 लाख रुपये में बिके.

1348 चीजों की हुई थी ई-नीलामी

यह नीलामी सितंबर-अक्टूबर 2021 में हुई थी. उस दौरान भाले समेत कई चीजों की ई-नीलामी की गई, जिनसे मिली रकम ‘नमामि गंगे कार्यक्रम’ को गई. उस ई-नीलामी में कुल 1348 स्मृति चिह्न बिके, जिनमें खेलों से जुड़े सामान भी थे. इनके लिए 8600 बोलियां लगाई गईं. नीरज चोपड़ा ने हाल ही में वह भाला लुसाने स्थित ओलंपिक संग्रहालय में दिया है, जिससे उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था.

इसे भी पढ़े – IND VS PAK: पंत के साथ उर्वशी हुई ट्रोल, छोटू भैया और दीदी के मीम्स की सोशल मीडिया पर आई बाढ़, लोग ले रहें है चुस्कियां वीडियो हुआ वायरल

नीरज चोपड़ा काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले महीने नीरज चोपड़ा ने89.08 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ लुसाने डायमंड लीग मीट का टाइटल जीता था.. नीरज यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. इस खिताबी जीत के साथ ही नीरज ने सात एवं आठ सितंबर को ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग के फाइनल्स में भी जगह बना ली थी. उससे पहले नीरज ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर जीतने में भी सफल रहे थे.

चोट के चलते CWG गेम्स में नहीं लिया हिस्सा

विश्व चैम्पियनशिप मुकाबले के दौरान ही नीरज को ग्रोइन इंजरी हो गई थी. इसके बाद मेडिकल टीम ने नीरज चोपड़ा को चार-पांच हफ्ते के आराम की सलाह दी थी जिसके बाद उन्होंने बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से हटने का फैसला किया था. नीरज इंजरी से उबरने के लिए जर्मनी में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजरे जिसके बाद उन्होंने धमाकेदार कमबैक किया.

इसे भी पढ़े – Pak Vs Afg: अफगान फैंस ने हारने के बाद पाकिस्तानियों से मारपीट करते नजर आये, शोएब अख्तर ने वीडियो शेयर कर जताया दुख वीडियो हुआ वायरल

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments