Home Tec/Auto इन चीजों को कभी कूड़ेदान में न फेके यही आपके WiFi की...

इन चीजों को कभी कूड़ेदान में न फेके यही आपके WiFi की स्पीड को बढ़ाती है ! इस देसी जुगाड़ का करें इस्तेमाल

0
इन चीजों को कभी कूड़ेदान में न फेके यही आपके WiFi की स्पीड को बढ़ाती है ! इस देसी जुगाड़ का करें इस्तेमाल
इन चीजों को कभी कूड़ेदान में न फेके यही आपके WiFi की स्पीड को बढ़ाती है ! इस देसी जुगाड़ का करें इस्तेमाल

How to Increase WiFi Speed without difficulty: अगर आप भी अपने घर में वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं तो हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रह हैं जिससे आप अपने वाईफाई की स्पीड और रेंज को बढ़ा सकते हैं. इस ट्रिक को करने के लिए आपको एक ऐसी चीज की जरूरत होगी जिसे आप आमतौर पर कूड़ेदान में फेंकने वाले होंगे. आइए हम जानते हैं कि वो चीज क्या है और उससे कैसे वाईफाई की स्पीड को आसानी बढ़ाया जा सकता है..

How To Increase WiFi Speed with Empty Cold Drink Can very easily: आज के समय में हमारा लगभग हर काम स्मार्टफोन पर होता है और ये काम तब तक पूरा नहीं होता है जब तक फोन पर इंटरनेट की सुविधा न हो. आम तौर पर लोगों के घरों में वाईफाई लगा होता है जो अच्छी इंटरनेट स्पीड प्रदान करता है. अगर आपके घर में भी वाईफाई है लेकिन उसकी स्लो स्पीड आपको परेशान करती है तो हम आपके लिए एक कमाल की जुगाड़ू ट्रिक लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप चुटकियों में फर्राटेदार वाईफाई स्पीड आसानी पा सकते हैं. आइए इस ट्रिक के बारे में जानते हैं..

ऐसे काम करती है ये ट्रिक देखकर हैरान हो जाओगे

सोशल मीडिया पर किये गए दावे के हिसाब से अपने वाईफाई की स्पीड को बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपके पास कोल्ड ड्रिंक का एक खाली कैन होना जरूर चाहिए. अब अपने इस खाली कैन को बीच से काट दें और फिर अपने वाईफाई राउटर के अंटीना इस कैन के टुकड़े को फिट कर दीजिए. बस इतना-सा काम करके आपको कुछ मिनटों का इंतजार करना होगा. थोड़ी ही देर में आपके वाईफाई की स्पीड और रेंज, दोनों ही बढ़ जाएंगी.

आपको बता दें कि यह ट्रिक सोशल मीडिया का एक दावा है. इसलिए, ध्यान रखें कि यहां सोशल मीडिया पर लोग व्यूज के लिए भी इस तरह के खोखले दावे कर देते हैं. आप भी इस ट्रिक को ट्राय करके जरूर देखें और बताएं कि ये काम करती है भी या नहीं

 

Exit mobile version