Amrit Bharat Train: रेलवे जल्द ही अपने यात्रियों को नई सौगात देने वाला है। हर रोज हजारों यात्री पटना से नई दिल्ली के लिए रवाना होते हैं। अब इनके पास एक नया विकल्प मौजूद होगा। इस रूट पर नई सुपरफास्ट ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू की जा रही है। यह ट्रेन पटना से दिल्ली की दूरी महज कुछ ही घंटों में तय कर लेगी, जिससे यात्रियों का सफर बेहद आसान हो जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फर्राटा भरेगी जो करीब 12 घंटे में सफर पूरा कर लेगी। इस ट्रेन के स्टॉपेज भी कम रखे गए हैं।
Amrit Bharat Train: बिहार की राजधानी पटना से पहले ही राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें चलती रही हैं। अब इस लिस्ट में अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नाम भी जुड़ने वाला है। खास बात यह है कि यह ट्रेन सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में जनरल और सेकंड कैटेगरी के कोच लगे होंगे, जिनमें सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसमें दिव्यांग यात्रियों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। मालूम हो कि इन ट्रेन की सीटें सामान्य ट्रेनों से ज्यादा आरामदायक और सुविधाजनक होंगी।
अमृत भारत ट्रेनों का जाल बिछाने का प्लान
पटना से दिल्ली जाने वाली अमृत भारत ट्रेन में एसी स्लीपर कोच नहीं लगा होगा और पूरी तरह से अनारक्षित श्रेणी होगी। इस ट्रेन का रंग नारंगी और ग्रे होगा। इसमें 8 जनरल बोगियां और 12 सेकंड क्लास के डिब्बे लगे होंगे। मालूम हो कि वंदे भारत ट्रेनों की तरह ही देश में अमृत भारत ट्रेनों का जाल बिछाया जा रहा है। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने 2024-25 में अमृत भारत एक्सप्रेस के लिए 2,605 जनरल कोच और 1,470 स्लीपर कोच तैयार करने का लक्ष्य रखा है। यात्रियों की ओर से बढ़ती मांग और सुविधा को देखते हुए रेलवे की ओर से इस दिशा में कदम उठाया जा रहा है।
इसे भी पढ़े-
- Debit Card Benefits: Debit Card पर मिलता है 10 लाख रुपये का फायदा, जानिए कैसे होगा क्लेम
- Gold-Silver Price Today: सोना आज भी हुआ महंगा, चांदी की कीमत में गिरावट, जानें क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट
- Driving Licence New Rule: अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ आसान! बिना RTO की मदद से मिलेगा ये लाइसेंस, जानें नियम