Best Glowing Skin tips: चेहरे पर छोटे-छोटे दाने दिखते हैं तो खूबसूरत पर एक तरह का छब्बा सा लगता है। कई लड़कियां और महिलाएं इन दानों-धब्बों से परेशान रहती हैं।
स्किन केयर रूटीन में कमी और उल्टा सीधा खानपान इसकी वजह होता है। आप एक देसी नुस्खे से चेहरे के दाने-धब्बे, जिन्हें झाइयां कहा जाता है, उन्हें हटाकर एक सॉफ्ट स्किन आसानी से पा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – Turmeric Face Cleanser: घर पर बैठकर बनाना चाहती हो, ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा जैसे फेस ग्लो, तो अपनाइये 3 घरेलू उपाय
New Best Glowing Skin tips: चुकंदर सेहत के साथ स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल से आप त्वचा पर कालापन, मुंहासे, झुर्रियां और झाइयों की समस्या से निजात पा सकते हैं। खास बात ये है कि जब चुकंदर और नींबू से तैयार फेस पैक का यूज किया जाता है तो झाइयां यानी पिगमेंटेश को गायब किया जा सकता है। इसके यूज से चेहरे सॉफ्ट और खूबसूरत बन सकता है।
स्किन के लिए फायदेमंद हैं चुकंदर-नींबू
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि चुकंदर और नींबू दोनों में ही विटामिन सी की मात्रा होती है, जो ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। चुकंदर में एंटी माइक्रोबियल गुण भी होते है। अगर इसे नींबू के साथ मिक्स करके चेहरे पर अप्लाई किया जाए तो दाग-धब्बे गायब हो सकते हैं। साथ ही चेहरे पर पुराना निखार लौट सकता है।
- चेहरे पर चुकंदर-नींबू फेस पैक लगाने का तरीका
- सबसे पहले एक चुकंदर को कद्दूकस कर लें।
- इसके बाद इसमें एक नींबू का रस मिलाएं।
- फिर इस पेस्ट में एक चम्मच शहद मिलाएं।
- इस पैक को 20 से 30 मिनट तक लगाएं।
- सूख जाने पर चेहरे साफ पानी से धुलें
- महीने भर ऐसा करने से फर्क दिखेगा।
फायदा– चुकंदर और नींबू का ये नुस्खा चेहरे के दाने-धब्बे और झाइयां दूर करता है। यह दोनों चीजें सेहत के साथ स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि नींबू में स्किन को निखारने वाले तत्व होते हैं,
वहीं चुकंदर में विटामिन, पोटेशियम, विटामिन सी, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो ब्लड को साफ करते हैं, जिससे रक्त का प्रवाह बेहतर होता है और चेहरे पर ग्लो दिखता है।
[Disclaimer: ये लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। ]
इसे भी पढ़ें – Weight Loss Best Tips 2023 : Weight Loss के चक्कर में भूल कर न करें ये गलती, नहीं जिंदगी भर पड़ेगा पछताना