Nokia के नए स्मार्ट टीवी में मिलेंगे नए फीचर्स आपको बता दें नोकिया के नए स्मार्ट टीवी की मार्केट में एंट्री हो गई है। ये नए टीवी 24 से 43 इंच तक की साइज में आते हैं। इन टीवी में शानदार फुल एचडी डिस्प्ले और प्रीमियम डिजाइन के साथ कई धांसू फीचर दिए गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें ये स्मार्ट LED कुछ खास होने वाली है। आइये जानते हैं क्या कुछ होगा खास
स्मार्ट टीवी को StreamView ने लॉन्च…
नोकिया के नए स्मार्ट टीवी की मार्केट में एंट्री हो गई है। इन स्मार्ट टीवी को StreamView ने लॉन्च किया है। दुनिया भर में नोकिया के कई ब्रैंड लाइसेंसी हैं और ऑस्ट्रिया की स्ट्रीमव्यू भी इन्हीं में से एक है। कंपनी के नए टीवी 24 इंच, 32 इंच, 40 इंच और 43 इंच साइज में आते हैं। कंपनी के 24 और 32 इंच वाले टीवी में 1366 x 768 पिक्सल वाला एचडी रेजॉलूशन दिया गया है। वहीं, 40 और 43 इंच वाला वर्जन 1920×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ फुल एचडी डिस्प्ले ऑफर करता है। नए टीवी का 32 इंच वाला एक और वेरिएंट इसी स्क्रीन रेजॉलूशन के साथ आता है।
नए नोकिया टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फीचर्स की बात करें तो टीवी 1.5जीबी रैम और 8जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं। इनमें कंपनी Mali-G31 MP2 GPU के साथ ऑक्टा-कोर चिपसेट दे रही है। नोकिया का यह गूगल टीवी ऐंड्रॉयड 12 ओएस पर काम करता है। इसमें कंपनी बिल्ट-इन क्रोमकास्ट भी दे रही है। गूगल असिस्टेंट टीवी देखने के मजे को दोगुना कर देता है। वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इन टीवी में आपको वाई-फाई और ब्लूटूथ का ऑप्शन मिलेगा।
ट्रिपल ट्यूनर और ईथरनेट जैसे ऑप्शन
इसके अलावा टीवी में तीन HDMI 1.4, दो USB 2.0, AV in, ट्रिपल ट्यूनर और ईथरनेट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। इन नए टीवी की खास बात है कि ये 12 वोल्ड की पावर सप्लाई में भी काम करते हैं। टीवी की ऑडियो सेटअप जबर्दस्त है और यह घर में थिएटर का मजा देने का दम रखता है। गूगल टीवी होने के कारण नए टीवी का यूजर इंटरफेस काफी शानदार है। टीवी के रिमोट पर नेटफ्लिक्स, डिज्नी+, यूट्यूब और प्राइम वीडियो के लिए डेडिकेटेड बटन दिए गए हैं।
Read Also: IND vs SA 2nd T20I: IND vs SA के खिलाफ दूसरे टी20 में कैसा रहेगा पिच का मिजाज, जानिए पिच रिपोर्ट