How To Get Glowing Face Overnight: आज हम आपके लिए बादाम नाइट क्रीम बनाने की विधि लेकर आए हैं. बादाम आपकी स्किन को अंदर पोषण प्रदान करता है ऐसे में अगर आप रोजाना रात को चेहरे पर बादाम नाइट क्रीम अप्लाई करते हैं तो इससे आपको बेदाग और निखरी त्वचा प्राप्त होती है.
How To Get Glowing Face Overnight: बदलते में मौसम में स्किन ड्रायनेस और डलनेस होना बेहद आम समस्या है. इससे बचने के लिए आप क्या कुछ नहीं करते मंहगी क्रीम और लोशन के साथ-साथ ट्रीटमेंट्स तक का सहारा लेते हैं. लेकिन इनके न तो आपको मन चाहे रिजल्ट मिलते हैं बल्कि ये प्रोडक्ट्स केमिकल से भी भरपूर होते हैं जिससे आपकी स्किन को हार्म होने की संभावना अधिक होती है.
इसे भी पढ़े – Chanakya Niti: बड़ी समस्या से हैं परेशान तो, अपनाइये चाणक्य की ये नीतियां, चुटकियों में मिलेगी सफलता
“ऐसे में आज हम आपके लिए बादाम नाइट क्रीम बनाने की विधि लेकर आए हैं.”
बादाम आपकी स्किन को अंदर पोषण प्रदान करता है जिससे आपकी ड्राय स्किन रिपेयर हो जाती है. इसके साथ ही इससे पिंपल्स, डार्क स्पॉर्ट्स और रिंकल्स की समस्या को भी दूर किया जा सकते हैं. ऐसे में अगर आप रोजाना रात को चेहरे पर बादाम नाइट क्रीम अप्लाई करते हैं तो इससे आपको बेदाग और निखरी त्वचा प्राप्त होती है, तो चलिए जानते हैं बादाम नाइट क्रीम कैसे बनाएं…..
बादाम नाइट क्रीम बनाने के लिए आपको चाहिए-
- 2 चम्मच बादाम तेल,
- 2 चम्मच एलोवेरा जेल,
- 2-3 बूंदे गुलाब जल,
- 1 चम्मच कोको बटर,
- 1 चम्मच शहद
बादाम नाइट क्रीम कैसे बनाएं?
बादाम नाइट क्रीम बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन लें. फिर आप इसमें कोको बटर और बादाम तेल डाल दें. इसके बाद आप दोनों को धीमी आंच पर गर्म कर लें. फिर जब कोको बटर अच्छे से पिघल जाए तो आप अच्छे से मिलाएं. इसके बाद आप इसमें एलोवेरा जेल, गुलाब जल और शहद डालें.
फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें. अब आपकी बादाम नाइट क्रीम बनकर तैयार हो चुकी है. इसके बाद आप इसको एक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर लें. फिर आप रोजाना रात को अपनी स्किन पर अप्लाई करें.
इसे भी पढ़े – Cyber Security: अकेले में बैठकर भूलकर भी न देखें ऐसे वीडियो, वरना जाना पड़ सकता है जेल, आज से ही छोड़ दें ये आदत
[Disclaimer: आपकी जानकारी के बता दूँ ये घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ]