Home Gold / Silver Rates New Gold Price Today: चांदी धड़ाम, सोने के रेट में आयी मामूली...

New Gold Price Today: चांदी धड़ाम, सोने के रेट में आयी मामूली ग‍िरावट; जाने आज का भाव

0

हफ्ते के आख‍िरी कारोबार द‍िन शुक्रवार को सोना 58 रुपये की गिरावट के साथ 50,793 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज की तरफ से दी गई. इससे पिछले कारोबार सत्र में सोना 50,851 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

New Gold Price Today: हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शुक्रवार को सोना 58 रुपये की गिरावट के साथ 50,793 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की तरफ से यह जानकारी दी गई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,851 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. गुरुवार को सोने-चांदी की कीमत में तेजी आई थी.

डॉलर में मजबूती से सोने में बक्री

चांदी की कीमत शुक्रवार को 601 रुपये गिरकर 60,914 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,515 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,846 डॉलर प्रति औंस पर आ गया जबकि चांदी का भाव 21.69 डॉलर प्रति औंस पर पुराने भाव पर ही रहा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिका का बांड पर मिलने वाले प्रतिफल और डॉलर में मजबूती से सोने में बिकवाली देखी गई.

MCX पर भी हुई सोने में ग‍िरावट

दूसरी तरफ कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की. इससे वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना 89 रुपये की गिरावट के साथ 50,916 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोना 89 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,916 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी में भी ग‍िरावट देखी गई और यह 133 रुपये की गिरावट के साथ 61,278 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में जुलाई महीने में डिलिवरी वाले चांदी के का भाव 133 रुपये की गिरावट के साथ 61,278 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इसमें 14,166 लॉट के लिए कारोबार हुआ

Exit mobile version