UIDAI New JOBS : नौकरी के लिए कोशिश कर रहे लोगों को एक बेहतरीन अवसर मिलने जा रहा है. आधार कार्ड बनाने वाला भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) में भर्ती निकली हैं. असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर और सेक्शन पद के लिए आयु सीमा 56 वर्ष तक है. बिना देर किए पात्र उम्मीदवार इसके लिए एप्लाय कर सकते हैं.
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) में नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए बेहतरीन अवसर है. अभ्यर्थियों के लिए इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गई हैं. विभाग ने बेरोजगार युवाओं के लिए साल 2024 में कई पदों पर आवेदन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 13 जून 2024 होगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अधिसूचना की जांच कर सकते हें.
यहाँ जानिए आवेदन का पूरा प्रोसेस
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी यूआईडीएआई की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं. यह भर्ती ऑफलाइन की जा रही है. यूआईडीएआई की इस भर्ती में आवेदन करने वाले सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. सभी श्रेणी के अभ्यर्थी बिल्कुल निशुल्क आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी को दस्तावेज एवं मेडिकल सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.
जानिए UIDAI में आवेदन करने की आयु सीमा
यूआईडीएआई की इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 56 वर्ष होनी चाहिए. इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु की गणना को आवेदन की अंतिम तिथि को आधार मानकर किया जाएगा. सभी वर्गों को सरकारी नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
यूआईडीएआई भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर और सेक्शन ऑफिसर दोनों के लिए अलग-अलग रखी गई है. अभ्यर्थी नोटिफिकेशन चेक कर अपने माध्यम से एजुकेशन क्वालिफिकेशन देखकर अपना आवेदन कर सकते हैं.
वेतन और परीक्षा तिथि
यूआईडीएआई भर्ती 2024 में चुने गए लोगों को 30,000 रुपये तक प्रति माह वेतन दिया जाएगा. यूआइडीएआइ की रिक्ति के लिए www.uidai.gov.in पर जाएं. यूआइडीएआइ विभाग में अस्सिटेंट अकाउंटेंट ऑफिसर और सेक्शन ऑफिसर भर्ती परीक्षा तिथि विभाग की ओर से बाद में जारी की जाएगी.
फॉर्म भेजने का पता
UIDAI में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऑफलाइन मोड में आवेदन जमा करना होगा. इसके लिए अभ्यर्थी को विभाग की ओर से जारी किए गए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सभी जानकारी को सही भरकर भेजना है. इसके साथ ही आवश्यक डॉक्यूमेंट आवेदन फार्म के साथ लगाना है. तय तारीख से पहले दिए गए एड्रेस पर फॉर्म भेजना है.
पता – निर्देशक (एचआर), भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई), क्षेत्रीय कार्यालय, 7वी मंजिल, एमटीएनएल टेलिफोन एक्सचेंज, जीडी सोमानी मार्ग, कफ परेड, कोलाबा, मुंबई- 400005
इसे भी पढ़ें –
- 7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका! घट जाएंगी HRA दरें? जानें कितना मिलेगा
- 50MP कैमरा, पॉवरफुल बैटरी के साथ Realme ने लांच किया iPhone को टक्कर देने वाला तगड़ा फोन
- IPL 2024 Playoff Scenario : RCB के पास प्लेऑफ में पहुंचने का अभी भी मौका, यहाँ देखें पूरा समीकरण