Infinix Inbook Air Pro+ : हैवी स्पसिफिकेशन वाला तेजतर्रार लैपटॉप खरीदने का प्लान है, तो थोड़ा इंतजार कर लीजिए। इंफिनिक्स का धांसू लैपटॉप बाजार में एंट्री करने वाला है। बता दें कि इंफिनिक्स पिछले कुछ समय से भारत में अपने लैपटॉप पोर्टफोलियो का तेजी से विस्तार कर रहा है। ब्रांड ने हाल ही में अपना पहला AI PC, Infinix ZeroBook Ultra लॉन्च किया है और अब इंफिनिक्स अपनी इनबुक सीरीज लाइनअप में एक नया एडिशन पेश करने की तैयारी कर रहा है। नए लैपटॉप को Infinix Inbook Air Pro+ नाम से उतारा जाएगा। चलिए नजर डालते हैं अब तक सामने आई डिटेल्स पर…
Infinix Inbook Air Pro+ और Pro के स्पेसिसिफिकेशन
91मोबाइल्स ने अपनी रिपोर्ट में टिप्स्टर पारस गुगलानी से मिली Inbook Air Pro+ लैपटॉप के खास स्पेसिफिकेशन के बारे में एक्सक्लूसिव जानकारी दी है। टिप्स्टर ने अपकमिंग इनबुक एयर प्रो+ के डिजाइन रेंडर्स के साथ-साथ प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी शेयर किए हैं। इनबुक एयर प्रो+ का डिजाइन ऐप्पल मैकबुक एयर सीरीज के लैपटॉप से इंस्पायर्ड है, जिसमें पतली मेटल बॉडी, बड़ा ट्रैकपैड और मिनिमलिस्ट लिड है। तस्वीरों में एक ऐसा फीचर भी दिखाया गया है जो विंडोज लिंक जैसा लगता है, जो आपके स्मार्टफोन के साथ इंटरकनेक्टिविटी को बढ़ाता है।
सामने आई डिटेल्स :
- डिजाइन और डिस्प्ले की बात करें तो, इनफिनिक्स इनबुक एयर प्रो+ का वजन लगभग 1 किलोग्राम होगा, जो इसे ज्यादा पोर्टेबल और प्रोडक्टिविटी यूजर्स के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन बनाता है।
- कहा जा रहा कि इनबुक एयर प्रो+ में 14 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 2880×1800 पिक्सेल (QHD+) रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलेगा। यह रिजॉल्यूशन आमतौर पर 16:10 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है, ऐसे में संभावना है कि इनबुक एयर प्रो + में भी इतना है आस्पेक्ट रेशियो मिलेगा।
- प्रोसेसर और ग्राफिक्स की बात करें तो, इनबुक एयर प्रो+ इंटेल कोर i5 1334U प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसका पीक परफॉर्मेंस आउटपुट 4.6 गीगाहर्ट्ज होगा, जिसे इंटेल आइरिस Xe ग्राफिक्स G7 इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स के साथ जोड़ा गया है। इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स 900p रिजॉल्यूशन पर प्लेएबल फ्रेम रेट के साथ लाइट कंटेंट क्रिएशन और कैजुअल गेमिंग के लिए पर्याप्त शक्ति प्रदान करेगा।
- रैम और स्टोरेज की बात करें तो, इनबुक एयर प्रो+ में 16GB एलपीडीडीआर4एक्स 4266MHz रैम होगी, जिसे स्टोरेज के लिए 512GB एसएसडी के साथ जोड़ा गया है। कहा जा रहा है कि लैपटॉप प्री-इंस्टॉल विंडोज 11 के साथ आएगा।
Read Also:
- 8GB रैम वाला धांसू 5G स्मार्टफोन 5100mAh बैटरी के साथ, जानिए कीमत
- 108MP कैमरा वाला SAMSUNG का धाँसू फोन हुआ सस्ता मात्र ₹6999 में, ये ऑफर की लास्ट डेट, यहाँ देखें
- Sachin Tendulkar viral video : सचिन तेंदुलकर नया एफर्ट बाएं हाथ से गेंदबाजी लेफ्टी बनकर मारा करार शॉट, देखें वायरल वीडियो