Super FD: एक नई सुपर एफडी लॉन्च हो गई है, जिसमें आपको 9.5 फीसदी का सुपर रिटर्न मिलेगा. पढ़िए इसके बारे में डिटेल में.
फ्लिपकार्ट (Flipkart) के स्वामित्व वाली फिनटेक कंपनी super.money ने ‘superFD’ नाम से एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है. यह एक नया फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) प्रोडक्ट है, जो यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पेमेंट्स ऑफर करता है और 9.5 फीसदी तक का इंटरेस्ट रेट प्रदान करता है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि superFD के साथ, super.money ने अपने सभी 7 मिलियन यूजर्स के लिए अपना पहला इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट लॉन्च किया है.
Super FD के फीचर्स
Super FD के साथ यूजर्स 1000 रुपए जितनी कम राशि से एफडी बुक कर सकते हैं और 9.5% तक ब्याज भी कमा सकते हैं.
सुपर.मनी पर यूजर्स फिलहाल आरबीआई की ओर से अप्रूव्ड पांच बैंकों में से चुन सकते हैं.
super.money पर सभी FDs की ई-पॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) की ओर से 5 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस प्रदान किया जाएगा.
कैसे बुक करें Super FD अकाउंट?
कंपनी के अनुसार, यूजर्स चार स्टेप्स में superFD अकॉउंट बुक कर सकते हैं, जो इस प्रकार हैं –
स्टेप 1 : super.money App डाउनलोड करें.
स्टेप 2 : अपनी पसंद की बैंक एफडी ऑफरिंग चुनें
स्टेप 3 : eKYC करें
स्टेप 4 : डिपॉजिट सेट अप करें
कुछ मामलों में vKYC ऑप्शनल
Super FD Account एफडी में निवेश करने का एक पेपरलेस और डिजिटल तरीका प्रदान करता है, जिससे यूजर्स के लिए निवेश करना परेशानी मुक्त और तेज हो जाता है.
फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक तरह का निवेश है, जिसमें आप बैंक में एक निश्चित अवधि के लिए पैसे जमा कर सकते हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट में आपको एक निश्चित दर से ब्याज (Fixed Deposit Interest Rate) मिलता है. FD आज भी कई निवेशकों का सबसे सुरक्षित ऑप्शन बना हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें पैसे का कोई खतरा नहीं होता है और रिटर्न की गारंटी होती है. आपको बता दें कि FD में जमा की गई रकम पर मिलने वाले ब्याज की दर खाता खोलने के समय ही तय हो जाती है.