Home News Semifinal से पहले नई टीम का ऐलान, 4 धुरन्धर खिलाड़ी बने टीम...

Semifinal से पहले नई टीम का ऐलान, 4 धुरन्धर खिलाड़ी बने टीम का हिस्सा

0
Team Of World Cup 2023

Team Of World Cup 2023: भारतीय टीम 15 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी। इस मैच से पहले टीम इंडिया ने लीग स्टेज में रोहित शर्मा की कप्तानी में सभी 9 लीग मैच अपने नाम किए थे। भारत इस टूर्नामेंट की अभी तक एकमात्र अजेय टीम रही। पर अब सेमीफाइनल से पहले एक नई टीम सामने आई है जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली है। इसके अलावा विराट कोहली को टीम का कप्तान बनाया गया है। यह टीम चुनी है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने।

किसे मिली टीम में जगह?

दरअसल अगर आप सोच रहे हैं कि क्या यह टीम इंडिया(team india) का ऐलान हुआ है तो नहीं ऐसा नहीं है। यह टीम चुनी गई है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में प्रदर्शन के आधार पर अपनी टीम ऑफ द वर्ल्ड कप चुनी है। इस टीम के कप्तान विराट कोहली बनाए गए हैं। जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस टीम में शामिल नहीं हैं। वहीं भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी(Ravindra Jadeja, star pacer Jasprit Bumrah and Mohammed Shami.) समेत कुल चार खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं।

चार भारतीय खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं।

साथ ही अन्य देशों की बात करें तो चार भारतीयों के अलावा इस टीम में न्यूजीलैंड और श्रीलंका(New Zealand and Sri Lanka) के एक-एक, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के 3-3 खिलाड़ियों को जगह मिली है। खास बात यह है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विराट को इस टीम का कप्तान चुना है। गौरतलब है कि 2021 में कप्तान के पद से विराट कोहली ने इस्तीफा दे दिया था। फिर भी सीए द्वारा उन्हें कप्तान चुना गया है। वहीं सबसे सफल कप्तानों में से एक के तौर पर उभरे रोहित शर्मा(Rohit Sharma) को जगह नहीं दी गई।

ये है 12 सदस्यीय टीम

  • क्विंटन डी कॉक, रचिन रवींद्र, विराट कोहली (कप्तान)
  • ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यान्सन, एडेन मारक्रम
  • रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, एडम जैम्पा
  • जसप्रीत बुमराह, दिलशान मधुशंका (12th)।

 Read Also: ODI World Cup 2023 : रोहित ने जैसे ही लिया विकेट खिल उठी रितिका, देखें वीडियो

Exit mobile version