New viral video : अश्विन ने अपने कारनामें से बेटियों का जीता दिल; लेकिन बेटियों ने गिफ्ट लेने से किया इंकार बता दें, भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में यागदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने होम टाउन चेन्नई में टीम इंडिया को 280 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने न सिर्फ मुश्किल हालात में शतक जमाया (113) बल्कि चौथी पारी में 6 विकेट चटकाए। अश्विन को रविवार को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। चेन्नई टेस्ट समाप्त होने के बाद बीसीसीआई ने अश्विन का एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है। दरअसल, अश्विन का उनकी पत्नी प्रीति नारायणन ने इंटरव्यू लिया। दोनों की बेटियां भी उस दौरान मौजूद थीं।
प्रीति ने अश्विन से पूछा कि बच्चियां जानना चाहती हैं कि तुम उन्हें क्या गिफ्ट दोगे? स्पिनर ने जवाब में कहा, ”मैंने जिस बॉल से फाइफर लिया, उसे दूंगा।” अश्विन की बेटियों ने फौरन बॉल लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद, उन्होंने बेटियों से कहा कि बताओ फिर क्या चाहिए?
अश्विन की एक बेटी ने कहा,
”मुझे नहीं मालूम।” बता दें कि अश्विन का पूरा परिवार मैच देखने स्टेडियम आया था। हालांकि, अश्विन मैच के पहले दिन अपने परिवार को ज्यादा तवज्जो नहीं दे पाए। उन्होंने खुद यह गलती मानी। प्रीति ने चुटीले अंदाज में पूछा, ”क्या मेरे आने से तुम्हारी एनर्जी बढ़ी?”
Ravi Ashwin hugging his father and his wife after winning Player of the Match award in Chennai. pic.twitter.com/Jhr1dRjoVU
— Cricket Chamber (@cricketchamber) September 22, 2024
स्पिनर ने मुस्कुराते हुए कहा,
”तुम शिकायत कर रही हो कि मैंने तुम्हें पहले दिन नहीं देखा। मैच के दौरान परिवार को देखना बहुत मुश्किल होता है।” अश्विन और प्रीति की बातचीत पर क्रिकेट फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”बेहतरीन इंटरव्यू। अश्विन-प्रीति और बेटियों के बीच का रिश्ता देखना अद्भुत है। इसे हमारे साथ साझा करने के लिए बीसीसीआई का शुक्रिया। दूसरे ने कमेंट किया, ”कितना प्यारा वीडियो है। अश्विन सम्मान के हकदार हैं।” अन्य ने कहा, ”अश्विन का प्रदर्शन कमाल का था। परिवार के लिए ये गर्व का पल है।” IND vs BAN: “इधर आएगा एक”, ऋषभ पंत ने सेट की बांग्लादेश की फील्डिंग, फैंस बोले-“खिलाड़ी हैं या जोकर”, देखें वीडियो
A special game calls for a special conversation 💙@ashwinravi99‘s family in a heartwarming interaction with him post Chepauk heroics.
P.S. – Ashwin has a gift for his daughters on this #DaughtersDay.
Watch 👇👇#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank | @prithinarayanan pic.twitter.com/4rchtzemiz
— BCCI (@BCCI) September 22, 2024
अश्विन ने मैच के बाद चेन्नई की पिच की तारीफ की। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन ने कहा, ”इस पिच पर अगर आप अच्छी गेंद भी करते हैं तो उस पर रन बन सकते हैं। यहां की उछाल से निपटना वास्तव में चुनौतीपूर्ण था। लाल मिट्टी से बनी पिच की खूबसूरती है कि यह कुछ अलग तरीके से व्यवहार करती है और इसमें उछाल होती है।” अश्विन को काली मिट्टी के बजाय लाल मिट्टी से बनी पिच पर खेलना पसंद है। टीम इंडिया की बल्लेबाजी से क्यों डरते हैं हेजलवुड, खुल गयी पोल
उन्होंने कहा, ”आप देश भर में कुछ जगहों पर काली मिट्टी से बनी पिच पर खेलते हो। मैं किसी स्थान का नाम नहीं लूंगा लेकिन इस तरह की पिच पर आपको कड़ी मेहनत करनी होती है और आखिर में कुछ हासिल भी नहीं होता है।”
Read Also:
- क्या आपके साथ भी होता है ऐसा; बात करते-करते अचानक कट जाती है कॉल? ऐसे करें ठीक
- GK Tricky Quiz In Hindi : क्या आप जानते हैं? ऐसा कौन सा जीव है, जो पूरी जिंदगी बिना खाए पिए रह सकता है?
- Delhi Weather news: दिल्ली में पांच दिनों तक नहीं होगी बारिश, बृहस्पतिवार को बारिश की सम्भावना; जानिए ताजा अपडेट