Dravid car accident viral video : पूर्व भारतीय कप्तान और 2024 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ की कार को एक लोडिंग ऑटो ने टक्कर मार दी. जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु में यह घटना मंगलवार शाम को हुई थी. एक्सीडेंट के बाद राहुल द्रविड़ लोडिंग ऑटो के ड्राइवर के साथ बहस करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
द्रविड़ की कार से हुई लोडिंग ऑटो की टक्कर
लोडिंग ऑटो से टक्कर के बाद राहुल द्रविड़ की कार पर डेंट लग गया, जिसके बाद वह ड्राइवर पर नाराज होते नजर आ रहे हैं. वीडियो में राहुल द्रविड़ अपनी नाराजगी साफ जाहिर कर रहे हैं और ऑटो के ड्राइवर के साथ कार पर लगे डेंट के बारे में चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. यह घटना मंगलवार को शाम करीब 4 बजे शहर के कनिंघम रोड पर हुई.
द्रविड़ गुस्से से आग बबूला, देखें वीडियो
Rahul Dravid’s Car touches a goods auto on Cunningham Road Bengaluru #RahulDravid #Bangalore pic.twitter.com/AH7eA1nc4g
— Spandan Kaniyar ಸ್ಪಂದನ್ ಕಣಿಯಾರ್ (@kaniyar_spandan) February 4, 2025
रिपोर्ट के अनुसार, लोडिंग ऑटो ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ की कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह परेशान हो गए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि लोडिंग ऑटो के अपनी कार से टकराने के बाद राहुल द्रविड़ नीचे उतरे और अपने नुकसान की जांच की. घटना के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर और ऑटो चालक के बीच मामूली कहासुनी भी हुई. इस घटना के संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.
राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड्स
राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 344 वनडे मैचों में 39.17 की औसत से 10889 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 153 रन रहा. राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों में 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए हैं, जिसमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं. राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में 5 दोहरे शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. राहुल द्रविड़ का टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 270 रन रहा. राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 1 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेला है, जिसमें उन्होंने 31 रन बनाए हैं.
इसे भी पढ़ें – 256GB स्टोरेज वाला फोन हुआ सस्ता, 63000 रुपये का बम्पर डिस्काउंट,चेक डिटेल्स