Rishabh Pant Video: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. 23 जनवरी से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के राउंड में वह सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में दिल्ली के लिए बैटिंग के लिए उतरे. हालांकि, उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह सिर्फ 1 रन बनाकर ही आउट हो गए. भले ही वह पहले दिन बल्ले से कमाल नहीं दिखा, लेकिन उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.
फैन ने अचानक छुए पैर
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में दिल्ली और सौराष्ट्र के बीच मैच खेला जा रहा है. इसी ग्राउंड पर ऋषभ पंत कुछ फैंस से मिले, जहां उन्होंने ऑटोग्राफ दिए. कई फैंस ने उनके साथ सेल्फी भी ली. वहीं मौजूद एक शख्स अचानक से पंत के पैर छूने के लिए झुका. जैसे ही पंत ने यह देखा उन्होंने तुरंत उस शख्स को उठने के लिए कहा. पंत की फैन के प्रति इस रेस्पेक्ट की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है. वीडियो छाया हुआ है.
A fan touched the feet of Rishabh Pant at Rajkot during Ranji Trophy ♥️
– Pant, an emotion for fans. [Amlesh] pic.twitter.com/Xb2eNQIlPv
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 23, 2025
पंत की हो रही तारीफ
वीडियो पर लोग ऋषभ पंत की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘जब फैंस घरेलू क्रिकेट खेलते हैं तो उन्हें इंटरनेशनल भारतीय खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिलता है. यह दृश्य बहुत अच्छा लगता है. ऋषभ पंत को देश भर के कई फैंस पसंद करते हैं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पंत सिर्फ क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि एक इमोशन हैं.’
A fan touched the feet of Rishabh Pant at Rajkot during Ranji Trophy ♥️
– Pant, an emotion for fans. [Amlesh] pic.twitter.com/Xb2eNQIlPv
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 23, 2025
ये भारतीय स्टार्स भी खेल रहे रणजी
बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट अनिवार्य करने के बाद ऋषभ पंत ही नहीं, बल्कि भारतीय कप्तान समेत कई इंटरनेशनल भारतीय क्रिकेटर्स रणजी ट्रॉफी का हिस्सा हैं. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल जैसे प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों अपनी घरेलू टीमों से खेल रहे हैं. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दिल्ली के लिए मौजूदा मैच का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, उनके अगले मैच खेलने की संभावना है.