New viral video : “ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत 12 मार्च को शादी….”, होली से पहले रंगारंग अंदाज में दिखे धोनी-गंभीर और अन्य खिलाड़ी आपको बता दें, टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत 12 मार्च को शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. होली से पहले रंगारंग अंदाज में साक्षी पंत की शादी हुई.
मसूरी में क्रिकेटर्स की भी महफिल सजी नजर आई, जिसमें कैप्टन कूल एमएस धोनी ने गर्दा ही उड़ा दिया. एमएस धोनी ने डांस किया और गाना भी गाया, लेकिन इस सब से ज्यादा चर्चा उस फोटो की हो रही है जिसमें धोनी और गंभीर एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं.
शादी में दिखे गौतम गंभीर
टीम इंडिया ने 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खिताबी जीत दर्ज की. ऋषभ पंत भी टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. दुबई से लौटते ही पंत अपनी बहन साक्षी की शादी में व्यस्त हो गए. शादी में एमएस धोनी, सुरेश रैना, पृथ्वी शॉ समेत क्रिकेट की बड़ी हस्तियां नजर आईं. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी शादी में पहुंचे. एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें ऋषभ पंत, एमएस धोनी और गौतम गंभीर एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं.
गंभीर-धोनी का डांस वीडियो
टीम इंडिया के हेड कोच बनने से पहले कई बार गौतम गंभीर 2011 वर्ल्ड कप को लेकर धोनी पर तंज कसते नजर आए हैं. वर्ल्ड कप में धोनी और गंभीर ने शानदार पारियां खेली थीं. लेकिन कप्तान धोनी को इसके लिए आज भी याद किया जाता है. लेकिन गंभीर, धोनी को पूरा क्रेडिट मिलने के खिलाफ नजर आए. हालांकि, इन मुद्दों पर माही का कभी कोई रिएक्शन देखने को नहीं मिला. पहले भी आईपीएल में धोनी और गंभीर के हाथ मिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा है.
धोनी ने किया नाच-गाना
एमएस धोनी ने साक्षी पंत की शादी में जमकर मजे किए. धोनी के साथ उनकी वाइफ साक्षी धोनी भी नजर आईं. माही का एक डांस का वीडियो वायरल है जिसमें वह ‘दमादम मस्त कलंदर’ गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. इसके अलावा एक जगह धोनी, पंत के साथ गाना गाते भी नजर आए.
Ms Dhoni Sing The Song What a Morning Start Today 😍#WhistlePodu #CSK #IPL2025 pic.twitter.com/JAic7HHPB4
— Cricholic (@Cricholic340626) March 13, 2025
🕺🔥 MS Dhoni & Suresh Raina set the dance floor on fire at Rishabh Pant’s sister’s Sangeet in Mussoorie!
🎶✨ Their epic moves made the night unforgettable! 🎉#RishabhPant #MSDhoni #SureshRaina #SangeetNight #Mussoorie pic.twitter.com/zJc6zTKFGR
— Sunil Singh (@SunilSingh_0007) March 12, 2025