Sunday, January 5, 2025
HomeSportsन्यूजीलैंड का सीरीज पर कब्जा, श्रीलंका ने सीरीज में बचाई इज्जत

न्यूजीलैंड का सीरीज पर कब्जा, श्रीलंका ने सीरीज में बचाई इज्जत

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच शानदार टी-ट्वेंटी मुकाबला देखने को मिला। इस आखरी मुकाबले में दोनों टीमों के बीच करारी टक्कर देखने को मिली, ये मुकाबला दोनों टीमों के नजरिये से रोमांचक रहा। जहाँ एक टीम अपनी इज्जत बचाने में लगी थी, तो वहीं दूसरी टीम उसकी इज्जत का तमासा बनाने में लगी थी।

प्रिये क्रिकेट फैंस आपकी जानकारी के लिए बता दें, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-ट्वेंटी सीरीज खेली गयी। जिसमें न्यूजीलैंड टीम ने पहले ही सीरीज के दो मैच जीत लिए थे। आज आखरी मैच खेला गया, जिसमें श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को शिकस्त देते हुए सात रनों से ये मुकाबला जीत लिया। कुसल परेरा के शानदार शतक ने श्रीलंका टीम की बचायी लाज, नहीं तो न्यूजीलैंड की टीम हाँथ धोकर पड़ी थी पीछे।

कुसल परेरा ने टी ट्वेंटी क्रिकेट में श्रीलंका के लिए सबसे तेज शतक

इस मैच में कुसल परेरा ने टी ट्वेंटी क्रिकेट में श्रीलंका के लिए सबसे तेज शतक लगाकर, तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में अपनी टीम को न्यूजीलैंड पर सात रन से जीत दिलाई। परेरा ने 44 गेंद में शतक और कप्तान चरित असालांका के साथ शतकीय साझेदारी की मदद से, श्रीलंका ने पांच विकेट पर 218 रन बनाए। जो टी ट्वेंटी में उसका दूसरा बेस्ट स्कोर है। इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने पहला मैच आठ रन से, और वहीं दूसरा मैच 45 रन से जीता था।

और पढ़ें –  Apple iPhone पर Huge Discount Offers, नये साल पर नया iPhone खरीदने का सुनहरा मौका

न्यूजीलैंड की टीम सात विकेट पर 211 रन पर ढेर

न्यूजीलैंड की टीम सात विकेट पर 211 रन ही बना सकी जिसमें रचिन रविंद्र ने 39 गेंद में 69 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की शुरूआत बहुत अच्छी रही थी, टीम ने पावरप्ले के छह ओवरों में बिना किसी नुकसान के 60 रन बना दिए थे। असालांका ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करके। रचिन रविंद्र, मार्क चैपमैन और ग्लेन फिलिप्स को आउट किया। असालांका ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए थे, लेकिन डेरिल मिचेल ने उनके आखिरी ओवर में लगातार चार छक्के लगाकर उनका औसत तहस-नहस कर दिया। वानिंदु हसरंगा ने मिचेल और माइकल ब्रासवेल का विकेट झटक कर पवेलियन भेज दिया था।

ऐसा रहा मैच का आखरी ओवर।

न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में 22 रन की जरूरत थी। पहली तीन गेंद पर छह रन लेने के बाद जाक फोक्स ने चौथी गेंद पर छक्का लगा दिया। आखिरी दो गेंद पर न्यूजीलैंड को 10 रन की जरूरत थी लेकिन उसके बल्लेबाज तीन रन ही बना सके। कुसल परेरा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि जैकब डफी को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

दोनों टीमों के बीच वनडे इंटरनेशनल सीरीज 

अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को, दूसरा मैच 8 जनवरी को जबकि तीसरा मैच 11 जनवरी को खेला जाना है।

और पढ़ें – Ind vs Aus : सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे रोहित? गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया साफ,Playing11 में बड़ा बदलाव

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments