Tuesday, January 7, 2025
HomeEntertainmentNita Ambani new look : नीता अंबानी ने नये साल पर पहनी...

Nita Ambani new look : नीता अंबानी ने नये साल पर पहनी नयी ड्रेस, कीमत डॉलर में

Nita Ambani new look : नीता अंबानी ने नये साल पर पहनी नयी ड्रेस जिसने उनके फैंस को काफी खुश कर दिया है। जिसकी कीमत डॉलर में है। र‍िलायंस फाउंडेशन की चेयरमैन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्‍यों के साथ साल 2025 के आगमन का जश्‍न मनाया. देश के सबसे बड़े कारोबारी घराने की मालक‍िन नीता अंबानी का फैशन सेंस जबरदस्‍त है.

Nita Ambani Gown Price :उन्‍हें नई-नई तरह की ड्रेस कैरी करना काफी पसंद है और वह अक्सर शानदार कुतूर ड्रेस और शानदार ज्‍वैलरी कैरी करती हैं. इस उनका नए साल का लुक भी जानदार रहा. उन्होंने बेहद खूबसूरत द‍िखाई देने वाला काफ्तान गाउन (kaftan gown) कैरी क‍िया था, जो देखने में काफी सुंदर लग रहा था।

जानिए क्या है इस शानदार गाउन में खास

नीता अंबानी की यह खूबसूरत ड्रेस गहरे सुनहरे रंग की है. इसमें रोमांटिक फ्लोरल ड‍िजाइन द‍िया गया है, ज‍िसमें होलीहॉक, कैमेलिया और गार्डेनिया शामिल हैं. काफ्तान स्टाइल का यह गाउन शानदार लैमी मूसलीन कपड़े से बना है, यह एक नाजुक इल्यूजन योक से सिलवटों में फ्लो होता हुआ नीचे तक जाता है. नेकलाइन के पास इसे क्रिस्टल की पत्तियों से खूबसूरती से सजाया गया है. इससे इस ड्रेस की भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है. लंबी और फ्लोइंग केप जैसी आस्तीन, फ्लैटरिंग काफ्तान सिल्हूट और ड्रामेट‍िक फ्लोर-स्वीपिंग हेमलाइन के साथ, उनका लुक पूरी तरह से आकर्षक लग रहा था.

क‍ितनी है गाउन की कीमत?

अगर आप भी नीता अंबानी के लुक को देखकर हैरान हैं और इसकी कीमत के बारे में सोच रहे हैं तो हमने आपके लिए इसका जवाब भी ढूंढ लिया है. उनका यह शानदार गाउन डिजाइनर लेबल ऑस्कर डी ला रेंटा का है और इसकी कीमत $1,797 (करीब 1.54 लाख रुपये) है.

ड्रेस के ऊपर ग्रे कलर का रैप

उन्होंने अपनी इस ड्रेस के ऊपर ग्रे कलर का रैप पहना था, इससे उन्होंने अपने कंधों पर लपेटा हुआ था. इसमें किनारों पर फॉक्स फर के छोटे-छोटे बबल लगे थे. नीता अंबानी के लुक के बारे में बात करें तो उनकी ज्‍वैलरी की चर्चा न हो ऐसा संभव नहीं है. स्टनिंग डायमंड ड्रॉप ईयरर‍िंग से उनके लुक में चार चांद लग रहे थे. इसके अलावा उन्‍होंने अंगुली में स्‍टन‍िंग डायमंड ड्रॉप ईयरर‍िंग रिंग कैरी क‍िये थे, जो क‍ि बेहद शानदार लग रही थी.

A post shared by Ritika kadam (@ritikahairstylist)

मेकअप आर्टिस्ट बियांका की मदद से नीता ने न्यूड आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, कोल्ड आंखें, मस्करा लगाई हुई पलकें, ड‍िफाइंड ब्रो, न्यूड लिप शेड और रूज-टिंटेड गालों से सजी हुईं. हेयर स्टाइलिस्ट रितिका कदम ने उनके शानदार कंधे की लंबाई के बालों को सॉफ्ट ब्लोआउट वेव्स में स्टाइल किया और बीच में पार्टिंग करके खुला छोड़ दिया.

और पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी में अभिषेक शर्मा को मिलेगा मौका? 170 रनों की ताबड़तोड़…ठोंका दावा

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments