Home News iPhone 15 Pro खरीदने की जरूरत ख़त्म, इस धाँसू phone में मिल...

iPhone 15 Pro खरीदने की जरूरत ख़त्म, इस धाँसू phone में मिल रहा ऐक्शन बटन

0
iPhone 15 Pro

अमेरिकी टेक कंपनी Nothing ने बीते दिनों अपना अफॉर्डेबल स्मार्टफोन Nothing Phone 2a पेश किया था और इसकी सफलता के बाद अब Nothing Phone 3 से जुड़े अपडेट्स सामने आ रहे हैं। Phone 3 के लीक्स में इसके फीचर्स और फोन को मिलने वाले अपग्रेड्स का पता चल रहा था और अब कंपनी CEO ने एक नए बटन की जानकारी दी है, जो iPhone 15 Pro मॉडल्स के ऐक्शन बटन की तरह काम करेगा।

बीते दिनों Nothing के CEO कार्ल पेई ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में Quick Settings मेनू का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था। इस स्क्रीनशॉट में एक नए बटन से जुड़ी जानकारी दिख रही है। इसे लेकर कयाल लगाएजा रहे हैं कि यह iPhone 15 Pro मॉडल में मौजूद एक्शन बटन जैसा ही होगा। इस नए बटन की मदद से ढेर सारे काम आसान हो जाएंगे और नई फंक्शनैलिटी फोन का हिस्सा बनेगी।

कैसे काम करता है ऐक्शन बटन?

ऐक्शन बटन एक कस्टमाइजेबल बटन है जिसे अलग-अलग काम करने के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, इस बटन की मदद से Google Assistant ओपेन करने, कैमरा लॉन्च करने या फिर स्क्रीनशॉट लेने जैसे काम किए जा सकते हैं। आप सेटिंग्स में जाकर तय कर सकते हैं कि इस बटन को दबाने पर क्या होना चाहिए और अपनी पसंद के हिसाब से इसमें बदलाव कर सकते हैं।

नए Nothing Phone 3 में एक्शन बटन होने से यूजर्स को अपने फोन को और भी आसानी से इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी। वे अपनी पसंद के हिसाब से बटन को प्रोग्राम कर पाएंगे, जिससे उनके लिए अक्सर इस्तेमाल किए जाने वाले फीचर्स को ऐक्सेस करना चुटकी बजाने जितना आसान हो जाएगा। फिलहाल नए प्रोडक्ट से जुड़ी आधिकारिक जानकारी सामने आने तक इंतजार करना होगा।

Nothing Phone 3 के संभावित स्पेसिफिकेशंस

नथिंग के नए फोन में हाई-रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला 6.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है और Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के अलावा 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिल सकता है। सामने आया है कि यह फोन साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 30 हजार रुपये से 40 हजार रुपये के बीच हो सकती है।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version