Home Tec/Auto WhatsApp ओपन करने की जरूरत नहीं, AI के कमाल से डायरेक्ट कर...

WhatsApp ओपन करने की जरूरत नहीं, AI के कमाल से डायरेक्ट कर पाएंगे……….

0
WhatsApp AI Update

WhatsApp AI Update: अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए कंपनी जल्द ही एक और बड़ा अपडेट ला रही है। जी हां, कंपनी Android डिवाइस के लिए AI एक्सेस और फोटो भेजना और भी ज्यादा आसान बनाने जा रही है।

कंपनी को WhatsApp के बीटा वर्जन 2.25.1.27 में एक नए फीचर की टेस्टिंग करते हुए स्पॉट किया गया है। इस नए फीचर की मदद से अब आपको ऐप ओपन करने की भी जरूरत नहीं है। सीधे होम स्क्रीन से आप Meta AI का इस्तेमाल कर सकेंगे। साथ ही आप किसी को भी एक क्लिक में तस्वीरें भी भेज पाएंगे।

X पर शेयर की गई एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि WhatsApp जल्द ही एक नया विजेट पेश करने जा रहा है, जो उन यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा जिनके पास पहले से AI चैटबॉट का एक्सेस है। इस विजेट के जरिए यूजर्स बिना ऐप खोले मेटा AI के साथ बातचीत शुरू कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें – How to make UPI payment through credit card : क्रेडिट कार्ड से कैसे करें UPI पेमेंट, जानिए पूरा प्रोसेस

कैसे काम करेगा ये फीचर्स?

फिलहाल WhatsApp स्टेटस और चैट्स के क्विक एक्सेस के लिए खास विजेट ऑफर करता है लेकिन अब इस विजेट्स लिस्ट में AI चैटबॉट वाला नया विजेट भी आ रहा है। यह उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो रेगुलर Meta AI का इस्तेमाल करते हैं। चलिए जानें ये नया विजेट क्यों है इतना खास…

होम स्क्रीन से एक्सेस: यूजर्स विजेट के जरिए सीधे मेटा AI के साथ चैट शुरू कर सकते हैं।

फास्ट फंक्शनैलिटी:

यह विजेट WhatsApp ऐप ओपन करने और मेटा AI तक पहुंचने के लिए एक्स्ट्रा नेविगेशन को खत्म कर देता है।

फोटो शेयरिंग का शॉर्टकट:

इतना ही नहीं इस विजेट का इस्तेमाल करके आप क्विक फोटो कैप्चर कर सकते हैं और उसे मेटा AI के साथ शेयर कर सकते हैं।

फोटो एडिटिंग और कंटेंट एनालिसिस:

यही नहीं इस विजेट के साथ यूजर्स मेटा AI से फोटो एडिटिंग, कंटेंट एनालिसिस या फोटो से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं।

जानिए कैसे खुद का बना सकेंगे AI चैटबॉट

इतना ही नहीं कंपनी इन दिनों एक और फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जिसकी मदद से आप खुद का AI चैटबॉट भी बना सकेंगे। ये नया फीचर आपकी AI के साथ बातचीत को पूरी तरह बदल कर रख देगा। आसान शब्दों में कहें तो आप ये चुन सकेंगे कि आपका AI चैटबॉट कितना प्रोडक्‍ट‍िव, एंटरटेनिंग या पर्सनल अस‍िस्‍टेंट की तरह काम करेगा।

इसे भी पढ़ें – Airtel 84 Days Recharge Plan पर 6GB डेटा के साथ और बहुत कुछ

Exit mobile version