Nokia बम्फर धमाका: Nokia ने ग्लोबल मार्केट में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. तीन नए स्मार्टफोन के साथ कंपनी के एक टैबलेट और कुछ दूसरे प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं. सबसे महंगे फोन यानी Nokia X30 5G में आपको डुअल रियर कैमरा मिलेगा. इसमें 50MP + 13MP का कैमरा सेटअप दिया गया है. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.
इसे भी पढ़े – iPhone 14: iPhone 14 सीरीज इस डेट को होगा लॉन्च 30W की फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगा बेहतरीन कलर ऑप्शन
Nokia ब्रांड का अधिकार रखने वाले HMD Global ने कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. कंपनी ने गुरुवार को IFA 2022 में इन डिवाइसेस को इंट्रोड्यूश किया है. इसमें Nokia T21 टैबलेट, Nokia पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर 2 और Clarity Earbuds 2 Pro शामिल हैं. इनके अलावा कंपनी ने कई स्मार्टफोन भी पेश किए हैं.
हैंडसेट की बात करें तो कंपनी ने Nokia X30 5G, Nokia G60 5G और Nokia C31 को लॉन्च किया है. ये सभी डिवाइसेस चुनिंदा मार्केट में लॉन्च हुए हैं. HMD Global ने ये नहीं बताया है कि लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में कब तक लॉन्च होंगे. आइए जानते हैं नोकिया के लेटेस्ट प्रोडक्ट्स की डिटेल्स.
आइये जानते है Nokia X30 5G में क्या है खास
नोकिया का यह फोन Snapdragon 695 5G प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 6.43-inch का Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. Nokia X30 5G में 6GB/8GB RAM और 128GB/ 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.
So fresh and so clean. Nokia X30 5G, built to do better.#PlayTheLongGame pic.twitter.com/sEj1p7mZic
— HMD (@HMDdevices) September 1, 2022
फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. वहीं रियर साइड में आपको 50MP + 13MP का डुअल रियर कैमरा मिलता है. फोन एंड्रॉयड 12 के साथ आता है. इसे पावर देने के लिए 4200mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. Nokia X30 5G की कीमत 529 यूरो (लगभग 42,200 रुपये) है.
इसे भी पढ़े – Oppo A15s: Big News! सस्ता हुआ शानदार फीचर्स वाला Oppo A15s स्मार्टफोन, केवल इतने रूपये में
You will know here, Nokia G60 5G की कीमत और फीचर्स के बारें में
नोकिया के इस फोन में 6.58-inch का Full HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन दी गई है. डिवाइस Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 4GB/64GB, 4GB/128GB और 6GB/128GB का कॉन्फिग्रेशन मिलता है.
We know. Mesmerizing. Nokia G60 5G, longer-lasting by nature. #PlayTheLongGame pic.twitter.com/ntdCr2tzl7
— HMD (@HMDdevices) September 1, 2022
स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं. हैंडसेट में 50MP + 5MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 45000mAh की बैटरी दी गई है, जो 20W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसकी कीमत 319 यूरो (लगभग 25,500 रुपये) है.
इसे भी पढ़े – Redmi Note 11 SE : Redmi Note 11 SE की पहली सेल आज से शुरू, पा सकते हैं 13,400 रुपये की भारी छूट, चेक full Details
Nokia C31 हुआ लॉन्च
नोकिया के एक बजट फोन भी लॉन्च किया है. हैंडसेट में 6.7-inch का 2.5D डिस्प्ले मिलता है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड है. इसमें आपको 3GB/4GB RAM और 32GB/64GB/128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.
Beauty in motion. Nokia C31, the smartphone that takes you further.#PlayTheLongGame pic.twitter.com/DSGaVQQrKk
— HMD (@HMDdevices) September 1, 2022
हैंडसेट Unisoc 9863A1 चिपसेट पर काम करता है. डिवाइस में 13MP + 2MP + 2MP का कैमरा मिलता है. फ्रंट में 5MP का सेंसर दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 5,050mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसकी कीमत 239 यूरो (लगभग 19,000 रुपये) से शुरू है.
आइये जानते है Nokia T21 टैबलेट में क्या है खास?
इसमें आपको 10.4-inch का 2K रेज्योलूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है, जो 360 Nits की बाइटनेस वाला है. टैबलेट Unisoc T612 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8,200mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की चार्जिंग सपोर्ट करता है.
इसे भी पढ़े – iPhone 13: Big Discount! iPhone 13, iPhone 11 और iPhone SE हुए बहुत सस्ते, केवल इतने में ही
Introducing the head-turning Nokia T21: the even longer-lasting tablet, designed to take you further…#PlayTheLongGame
Discover more: https://t.co/zdiyvRyzFY pic.twitter.com/O2zxW4EEC2
— HMD (@HMDdevices) September 1, 2022
इसमें 4GB RAM और 64GB/128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं. हैंडसेट 8MP के फ्रंट और रियर कैमरा के साथ आता है. इसकी कीमत 129 यूरो (लगभग 10,300 रुपये) है.
इसे भी पढ़े – iPhone 13: iPhone 13 पर बंपर डिस्काउंट, Flipkart पर मिल रहा है ये ऑफर यहाँ चेक फुल डिटेल