Home Tec/Auto Nokia N73 Update! 200 MP कैमरे के साथ जल्द आ सकता है...

Nokia N73 Update! 200 MP कैमरे के साथ जल्द आ सकता है Nokia N73, जानिए क्या रहने वाला है खास

0

एक रिपोर्ट के अनुसार, Nokia N73 वापस आ सकता है. इसके रियर में पेंटा कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. ओरिजिनल Nokia N73 को साल 2006 में लॉन्च किया गया था.

Nokia N73 फिर से कमबैक कर सकता है. एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बार में इसमें पेंटा यानी पांच कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसका प्राइमरी कैमरा 200-मेगापिक्सल का हो सकता है. Nokia N73 को साल 2006 में लॉन्च किया गया था.

लॉन्च के कुछ समय बाद ही ये Symbian OS-बेस्ड स्मार्टफोन उस टाइम का पॉपुलर स्मार्टफोन बन गया था. Nokia ब्रांड लाइसेंस HMD Global इस सक्सेस को दोबारा से भुनाने की कोशिश में है. इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन सामने आ गए हैं.

हालांकि, कंपनी की ओर से इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन, चीन की न्यूज साइट CNMO ने नए Nokia N73 को लेकर डिटेल्स शेयर की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस फोन में 200-मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL HP1 प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है.

न्यूज साइट के कुछ रेंडर्स भी शेयर किए है जो इसके डिजाइन के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इसमें एक रेंडर के अनुसार, इसके रियर में पेंटा कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें से दो सेकेंडरी मॉड्यूल एक साइज के लग रहे हैं. जबकि बाकी तीनों का साइज अलग-अलग है.

रेंडर में देखा जा सकता है कि कैमरा सेटअप के साथ डुअल LED फ्लैश भी दिया गया है. आपको बता दें कि HMD Global ने पहला पेंटा कैमरा फोन Nokia 9 PureView साल 2019 में लॉन्च किया था. इसके यूनिक डिजाइन को पसंद किया गया था. लेकिन, इसके सॉफ्टवेयर में कुछ खामियां थी.

चीनी सोर्स ने जो रेंडर शेयर किया उसमें ये भी दिखाया गया है कि Nokia N73 को ब्लैक कलर ऑप्शन में कर्व्ड एज के साथ पेश किया जा सकता है. फोन एक साइड में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन भी दिया गया है. Nokia N73 को लेकर फिलहाल कंपनी की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. इस वजह से हमें इसके लिए ऑफिशियल कन्फर्मेशन का इंतजार करना होगा.

 

 

 

Exit mobile version