Nokia Magic Max : 200MP कैमरा, 12GB, 512GB स्टोरेज वाला Nokia का तगड़ा 5G स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में आएगा नजर आपको बता दें, आने वाले कुछ ही दिनों में नोकिया कंपनी अपने एक और नए फोन को जबरदस्त लुक के साथ में मार्केट में पेश करने वाला है। जिसका नाम नोकिया मैजिक मैक्स रखा गया है।
Nokia Magic Max RAM
इस फोन में आप लोगों के लिए नोकिया कंपनी ने 8GB रैम तथा तीन रियर कैमरा का सेटअप किया है। वही अमोलेड डिस्पले का साइज 6.7 इंच का भी देखने को मिलेगा।
Nokia Magic Max Battery
यदि बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें आप लोगों को तगड़ा बैटरी 7500mAh को मिलने वाला है। आइए नीचे हम नोकिया मैजिक मैक्स के फीचर्स जानते हैं
Nokia Magic Max Features
Nokia Magic Max Camera
Camera – इस फोन में कंपनी ने सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 64 मेगापिक्सल का वही रियर कैमरा सेटअप में 200MP+16MP+5MP के तीन जबरदस्त कैमरे दिए हैं।
Nokia Magic Max Display
Display – इस फोन में आपको 6.7 इंच का एम्युलेट स्क्रीन मिलेगा वही ग्लास को सेफ रखने के लिए गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया है। वहीं रिफ्रेश रेट १२० एचजेड तथा स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1080 × 2400 पिक्सेल का मौजूद किया गया है।
Nokia Magic Max Storage
Storage – नोकिया के इस स्मार्टफोन में आप लोगों को 8जीबी रैम साथ ही साथ 256जीबी का रोम देखने को मिल सकता है।
Nokia Magic Max Processor
Processor – कंपनी ने इस फोन को ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 बेस्ड बनाया है। साथ ही साथ प्रोसेसर के रूप में आप लोगों को Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 Octa Core का लाजवाब Processor मिलेगा।
Nokia Magic Max Battery
Battery – काफी लंबे समय के इस्तेमाल के लिए Nokia ने अपने इस स्मार्टफोन में 7500mAh का बैटरी लाइफ दिया है।
Nokia Magic Max कीमत तथा ऑफर
दोस्तों जानकारी के बता दे कि कंपनी ने अभी तक नोकिया मैजिक मैक्स की कीमत के बारे में कहीं भी कुछ उल्लेख नहीं किया है। हालांकि कुछ रिपोर्ट के अनुसार नोकिया मैजिक मैक्स का प्राइस 32990 रुपए से 49,999 रुपए तक बताया जा रहा है। हालांकि सटीक जानकारी आपको फोन लांच होने के बाद मिल जाएगा।
Read Also: iphone 14 pro max को मुंहतोड़ जवाब देने आ गया Realme 10 Pro, 108MP कैमरा और 8GB रैम के साथ