Home Health अब और नहीं टूटेंगे सिर के एक भी बाल, केवल इस...

अब और नहीं टूटेंगे सिर के एक भी बाल, केवल इस चीज करें इस्तेमाल

0

यदि आपके भी सिर के बाल बार-बार टूटते हैं तो ऑरेंज के इस्तेमाल से आप इस प्रकार की दिक्कत से निजात पा सकते हैं. जानें कैसे.

अब और नहीं टूटेंगे सिर के एक भी बाल, केवल इस चीज करें इस्तेमाल
अब और नहीं टूटेंगे सिर के एक भी बाल, केवल इस चीज करें इस्तेमाल

संतरा यानी ऑरेंज न सिर्फ खाने में टेस्टी होता है बल्कि इसका इस्तेमाल स्किन और बालों के लिए भी किया जाता है. यदि आप सोच रहे हैं कि भला संतरे का इस्तेमाल बालों के लिए कैसे किया जाता है? तो यहां पर आपको हम बताएंगे कि कैसे संतरा आपके बालों के लिए उपयोगी हो सकता है.

भारत के 3 खतरनाक प्लेयर्स ने जिताई टी20 सीरीज, कप्तान रोहित शर्मा के ये है तीन बड़े हथियार

ऐसे बढ़ जायेगा बालों के स्कैल्प का पीएच बस ये करें

सभी जानते हैं कि संतरे में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होता है. यदि आप अपनी बॉडी में विटामिन-सी चाहते हैं, तो तुरंत रोजाना 2-3 संतरे खाएं. संतरे में विटामिन-सी प्रचुर मात्रा में होता है, जो बालों के स्कैल्प के पीएच को बढ़ाने और संक्रमण को दूर करने में सहायक है.

केवल 9 हजार रुपये से कम में लॉन्च हुआ iPhone 13 की डिजाइन वाला ये Smartphone! फीचर्स जानकर बोले OMG

संतरे के तेल से बालों को मिलेगा पूरा पोषण

”संतरे का तेल’ भी बालों के लिए काफी सहायक है. बेजान बालों के लिए संतरे का तेल बहुत अच्छा होता है. यह स्कैल्प को गहराई से पोषण देने और बालों मजबूत करता है.

संतरे का हेयर मास्क भी उपयोगी

संतरे का हेयर मास्क भी उपयोगी

इसके अलावा आप संतरे का हेयर मास्क भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये हेयर मास्क बालों को पोषण में सहायक है. यह आपके बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है.

ऑरेंज हेयर कंडीशनर का उपयोग 

ऑरेंज हेयर कंडीशनर का उपयोग

ऑरेंज हेयर कंडीशनर से भी बालों को मजबूत बनाया जा सकता है. अगर आपके बाल बहुत रूखे और बेजान हैं, तो आपको बालों को कंडीशनर करने के लिए ऑरेंज कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए.

Google Pay UPI पिन भूल गए हैं , तो टेंशन ना लें , अभी इसप्रकार पता करे

डैंड्रफ की समस्या में भी मिलेगी मदद

डैंड्रफ की समस्या में भी मिलेगी मददडैंड्रफ की समस्या में भी मिलेगी मदद

संतरे से बालों की डैंड्रफ की समस्या खत्म हो जाती है और इसके साथ ही बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है. यानी आप संतरे को किसी भी तरीके से बालों में इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपको जरूर फायदा मिलेगा.

रेल टिकट बुक करने के लिए , फॉलो करें ये आसान Steps, नहीं होगी IRCTC आईडी की जरूरत

Exit mobile version