Home News iPhone 15 नहीं iPhone 16 में होंगे ये 5 जबरदस्त फीचर्स, साथ...

iPhone 15 नहीं iPhone 16 में होंगे ये 5 जबरदस्त फीचर्स, साथ में Big डिस्प्ले भी, देखें डिटेल्स

0
iPhone 15 नहीं iPhone 16 में होंगे ये 5 जबरदस्त फीचर्स, साथ में Big डिस्प्ले भी, देखें डिटेल्स

iPhone 15 Series को इस साल लॉन्च कर दिया गया है. इस साल सभी फोन्स में डायनेमिक आइलैंड दिया गया है. अब अगले साल यानी 2024 में आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करने वाला है. लॉन्चिंग में अभी काफी समय है, लेकिन अफवाहों का बाजार काफी गर्म है. लॉन्चिंग में अभी काफी समय है. लेकिन अभी से लीक्स और अफवाहों का दौर शुरू हो चुका है. बात शुरू हो चुकी है कि आने वाली आईफोन सीरीज में क्या देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं लीक्स के मुताबिक आने वाली सीरीज में क्या देखने को मिल सकता है….

र्यूमर्स की मानें तो आने वाले आईफोन 16 और 16 प्लस में 6.1 और 6.7-इंच का डिस्प्ले हो सकता है. जो पिछले 15 सीरीज के सामान हैं. लेकिन आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स का डिस्प्ले बड़ा हो सकता है, इसका स्क्रीन साइज क्रमश: 6.23 इंच और 6.85 इंच होने की अफवाह है. यानी अफवाहों की मानें तो प्रो मॉडल्स में स्क्रीन साइज बड़ा और चौड़ा हो सकता है.

इस साल जब iPhone 15 Series लॉन्च हुई तो सिर्फ iPhone 15 Pro Max में 5x पेरिस्कोप कैमरा मिला. लीक्स की मानें तो iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में पेरिस्कोप लेंस मिल सकता है. 16 Pro Max में हमें नए सुपर पेरिस्कोप लेंस की उम्मीद है, जिसमें फोकल लंबाई और ऑप्टिकल ज़ूम क्षमताओं में विशेष सुधार हो सकता है.

Apple ने iPhone 15 Pro सीरीज के साथ एक्शन बटन का परिचय दिया, जो iPhone के लिए एक नया प्रकार का कैपेसिटिव बटन है. यह बटन साइलेंट/वाइब्रेट स्विच की जगह लेता है. 2024 में, एक्शन बटन को iPhone 16 सीरीज में शामिल करने की उम्मीद है.

iPhone 16 Pro सीरीज़ में A18 Pro चिपसेट के आने की अफवाहें हैं, जो A17 Pro SoC का स्वाभाविक उत्तराधिकारी होगा. यह चिपसेट भी TSMC की N3E निर्माण प्रक्रिया पर आधारित होगा. कुछ रिपोर्टों का सुझाव है कि स्टेंडर्ड iPhone 16 मॉडल को A17 Pro चिपसेट का फोर्क्ड वर्जन मिल सकता है. हालांकि, यह अधिक संभावना है कि मानक iPhone 16 मॉडल को एक पूरी तरह से नया A18 चिपसेट मिलेगा.

अफवाहों के मुताबिक, iPhone 16 Pro मॉडल में एक नई स्टैक्ड बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस तकनीक से बैटरी की कैपेसिटी और लाइफ स्पैन दोनों बढ़ सकते हैं. स्टैक्ड बैटरी टेक्नोलॉजी में, दो या दो से ज्यादा बैटरी को एक-दूसरे के ऊपर रखा जाता है. iPhone 16 Pro मॉडल में स्टैक्ड बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ फास्ट 40W वायर्ड चार्जिंग और 20W MagSafe वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट हो सकता है.

 Read Also: 108MP कैमरा वाला OnePlus का जबरदस्त स्मार्टफोन, मात्र ₹20 हजार रूपये में

Exit mobile version