Shadab Khan Mankading Out: शादाब खान क्रीज पर खूंटा गाड़ चूके थे. अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज ने शादाब को नॉन स्ट्राइक एंड पर मांकडिंग आउट कर पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया. फजलहक फारुकी ने आर अश्विन वाली याद दिला दी जब उन्होंने साल 2019 में आईपीएल में जोस बटलर को इसी तरह से आउट कर पवेलियन भेजा था.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में अफगानिस्तान (PAK vs AFG) को 1 विकेट से पराजित कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में 300 का स्कोर खड़ा किया था. पाकिस्तान को जीत के लिए 301 रन की जरूरत थी लेकिन अफगानी गेंदबाजों ने आखिरी में मुकाबले को रोमांचक बना दिया. पाकिस्तान ने 272 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे. पाकिस्तान को 14 गेंदों में 29 रन चाहिए थे. तभी शादाब खान (Shadab Khan) टीम के लिए दीवार बनकर खड़े हो गए. उन्होंने कई बेहतरीन शॉट्स लगाए और पाकिस्तान टीम को जीत के करीब ले गए.
श्रीलंका के हंबनटोटा में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रन की जरूरत थी. अफगानिस्तान की ओर से गेंदबाजी छोर पर तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी (Fazalhaq Farooqui) थे. दूसरी ओर नॉन स्ट्राइक एंड पर शादाब खान थे. इस ओवर की पहली गेंद पर ही बवाल हो गया. दरअसल, फारुकी के गेंद डालने से पहले ही शादाब खान ने क्रीज छोड़ दी थी. इसके बाद अफगान गेंदबाज ने समझदारी दिखाते हुए पाकिस्तानी बैटर को रनआउट कर दिया. फारुकी ने जब पाकिस्तानी बैटर को रन आउट किया, उस समय शादाब का चेहरा देखने लायक था. वह गुस्से में लाल होकर पवेलियन की ओर लौट गए. शादाब खान ने 35 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली.
Let's split #CricketTwitter into two!
Courtesy Farooqi's 𝔾𝕒𝕞𝕖 𝔸𝕨𝕒𝕣𝕖𝕟𝕖𝕤𝕤.#AFGvPAK pic.twitter.com/Vh2q4E46QV
— FanCode (@FanCode) August 24, 2023
मांकडिंग क्या है ?
क्रिकेट में जब भी कोई बैटर इस तरह से आउट होता है, तब मांकडिंग पर बहस होने लगती है. हालांकि आईसीसी ने मांकडिंग को सही करार दिया है. इस नियम के तहत जब कोई बैटर नॉन स्ट्राइ छोर पर गेंदबाज के हाथ से गेंद निकलने से पहले क्रीज छोड़ देता है तो ऐसी स्थिति में बॉलर अपनी सूझबूझ दिखाते हुए उस बैटर के छोर वाली विकेट की गिल्लियां बिखेर कर रन आउट की अपील कर सकता है. ऐसे में क्रीज से बार उस खिलाड़ी को आउट करार दिया जाता है. भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 2019 में आईपीएल में जोस बटलर को मांकडिंग आउट किया था जिसको लेकर खूब हो हल्ला हुआ था.
नसीम शाह बने जीत के हीरो
मैच की बात करें तो, अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 300 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में पाकिस्तान ने 1 गेंद बाकी रहते एक विकेट से जीत दर्ज की. पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे 20 साल के नसीम शाह, जिन्होंने चौका लगाकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई. सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 26 अगस्त को खेला जाएगा.
Read Also: Jio और Airtel के लिए काल बन सकता है Elon Musk का ये तगड़ा प्लान