IND vs AFG: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल(WTC) में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया(AUS) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया(AUS) ने भारत को 209 रनों से हरा दिया।
डब्ल्यूटीसी फाइनल(WTC FINAL) के बाद अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज(WI) दौरे पर जाएगी, जहां टीम इंडिया वेस्टइंडीज(WI) के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलेगी. भारतीय टीम 12 जुलाई से 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज दौरे पर रहेगी। इसके बाद भारतीय टीम अफगानिस्तान (IND VS AFG) के खिलाफ घर में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए कैसी होगी भारत की 15 सदस्यीय टीम? आइए जानते हैं।
इसे भी पढ़ें – इस सीरीज के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान संजू सैमसन नहीं इस खिलाड़ी को बनाया गया टीम का नया कप्तान
IND vs AFG: जून में खेली जानी थी ये सीरीज
आपको बता दें कि भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG)के बीच यह सीरीज पहले जून में खेली जानी थी। लेकिन भारतीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम के चलते अगस्त में होने वाली इस सीरीज को टाल दिया गया है. हालांकि अभी तक इस सीरीज को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम की बात करें तो इस सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा.
इस सीरीज के कारण टीम के सीनियर खिलाड़ी को आराम मिल सकता है. यानी अफगानिस्तान के खिलाफ युवा टीम चुनी जा सकती है।
आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए मौका दिया जा सकता है. इसमें युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल और रूतुराज गायकवाड़ को मौका मिलने की उम्मीद है। साथ ही कई शानदार खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा बन सकते हैं.
रवींद्र जडेजा टीम की कमान संभालेंगे
इसके अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें तो कप्तान की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा के हाथों में हो सकती है. टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा(all-rounder player Ravindra Jadeja) अफगानिस्तान के खिलाफ टीम की कमान संभाल सकते हैं। बता दें कि इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ टी-20 सीरीज़ के लिए भारत ने जारी की 15 सदस्यीय टीम, रोहित और किंग कोहली हुए टीम से बाहर
मालूम हो कि रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में अपनी सौराष्ट्र टीम की कप्तानी की थी। जबकि उन्होंने आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी भी की थी। हालांकि उनकी कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। सीएसके उस सीजन में पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर रही थी।
IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम
टीम इंडिया:
- रवींद्र जडेजा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल,
- शुभमन गिल, तिलक वर्मा, ईशान किशन,
- रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव,
- रूतुराज गायकवाड़, युजवेंद्र चहल,
- अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव,
- उमरान मलिक, मुकेश कुमार
- वाशिंगटन सुंदर.
इसे भी पढ़ें – क्या आप भी बालों की समस्या से हैं परेशान तो रात में सिर पर लगाकर छोड़ दें तेल, दोगुनी रफ़्तार से होगी बालों की ग्रोथ