Home News IND vs IRE : आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या...

IND vs IRE : आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या नहीं ये खूंखार गेंदबाज होगा टीम इंडिया का नया टी-20 कप्तान

0
IND vs IRE : आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या नहीं ये खूंखार गेंदबाज होगा टीम इंडिया का नया टी-20 कप्तान

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी-20 में कप्तानी करते ही एक अनोखा रिकॉर्ड बनाएंगे। जानिए बुमराह के रिकॉर्ड के बारे में।

Jasprit Bumrah: आयरलैंड और इंडिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से होने जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। खास बात यह है कि बुमराह करीब एक साल के लंबे अंतरराल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलंगे। लेकिन कल मैदान पर बतौर कप्तान उतरते ही बुमराह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं।

एकलौते गेंदबाज जो बनेंगे टी-20 के कप्तान

जसप्रीत बुमराह इकलौते ऐसे कप्तान होंगे जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज टीम इंडिया की पहली बार कप्तानी करेंगे। बुमराह यह कमाल का रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के पहले कप्तान होंगे, जो गेंदबाज के तौर पर टीम को लीड करेंगे। हालांकि इससे पहले जसप्रीत बुमराह एक टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं।

एक साल बाद हुई है बुमराह की वापसी

बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने करीब एक साल बाद वापसी की है। पीठ में लगी चोट की वजह से वह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर थे। इस दौरान उनकी सर्जरी भी हुई थी। हालांकि बाद में बुमराह ने फिटनेस हासिल करते हुए यो-यो टेस्ट भी पास कर लिया। जबकि अब धमाल मचाने के लिए फिर से तैयार नजर आ रहे हैं। बुमराह के नेतृत्व में टीम इंडिया यहां तीन टी-20 मैच खेलेगी। बुमराह ने बुधवार को आयरलैंड में जमकर अभ्यास भी किया। अगर बुमराह अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी होगी। उनके फैंस भी उनकी जोरदार वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।

ये खिलाड़ी भी कर चुके हैं टी-20 में टीम इंडिया की कप्तानी

  • महेंद्र सिंह धोनी
  • वीरेंद्र सहवाग
  • रोहित शर्मा
  • विराट कोहली
  • हार्दिक पांड्या
  • सुरेश रैना
  • ऋषभ पंत
  • केएल राहुल
  • अजिंक्य रहाणे
  • शिखर धवन

 Read Also: वर्ल्ड कप के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, ईशान-तिलक और शिवम को मिला मौका, अब इस प्रकार होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 टीम

Exit mobile version