Home News वेस्टइंडीज सीरीज के खिलाफ रोहित शर्मा नहीं इस खूंखार खिलाड़ी होगा टीम...

वेस्टइंडीज सीरीज के खिलाफ रोहित शर्मा नहीं इस खूंखार खिलाड़ी होगा टीम का नया कप्तान

0
वेस्टइंडीज सीरीज के खिलाफ रोहित शर्मा नहीं इस खूंखार खिलाड़ी को बनाया गया टीम का नया कप्तान

This player will be the new captain of the team against the West Indies series: नागपुर के चुनौतीपूर्ण विकेट पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 120 रन के शानदार स्कोर को छोड़कर रोहित ने उस तरह की पारियां नहीं खेली हैं जैसी उनकी क्षमता के खिलाड़ी से उम्मीद की जाती है.

क्या रोहित शर्मा(Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाने का समय आ गया है? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि लंबे समय से उनके बल्ले से टेस्ट मैचों में रन नहीं आए हैं. हालांकि, उनकी कप्तानी पर तुरंत किसी प्रकार का खतरा नहीं है लेकिन वो आगामी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज(west indies test series) में शानदार प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें खुद या फिर बोर्ड को किसी नतीजे पर पहुंचना पड़ सकता है.

इसे भी पढ़ें – पाकिस्तानी अभिनेत्री युमना जैदी ने अपने असाधारण एथनिक लुक से फैंस का धड़काया दिल, लोगों ने कहा ‘सारा हुस्न आपके पास’

रोहित शर्मा वेस्टइंडीज(Rohit Sharma West Indies) में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे और उम्मीद है कि इसके बाद वो बीसीसीआई के साथ बैठकर टेस्ट फॉर्मेंट में अपने भविष्य को लेकर चर्चा करेंगे. न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, टीम इंडिया में इस मामले की जानकारी रखने वालों की माने तो रोहित(Rohit) अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कप्तानी से स्वयं हटने का फैसला नहीं करते हैं तो वह टीम की कप्तानी जारी रखेंगे.

रोहित को कप्तानी से हटा दिया जाएगा

अगर वो दोनों टेस्ट में से किसी में भी बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं होते तो बीसीसीआई(BCCI) के अधिकारियों और चयन समिति कोई कड़ा फैसला ले सकती है. बीसीसीआई(BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘ये निराधार बातें हैं कि रोहित को कप्तानी से हटा दिया जाएगा. हां, क्या वह पूरे दो साल के WTC (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप) चक्र में बरकरार रहेगा, यह एक बड़ा सवाल है क्योंकि 2025 में तीसरा चक्र समाप्त होने पर वह लगभग 38 वर्ष का होगा.’

वेस्टइंडीज दौरे के बाद

उन्होंने कहा, ‘फिलहाल मेरा मानना है कि शिव सुंदर दास और उनके सहयोगियों को दो टेस्ट के बाद और उनकी बल्लेबाजी फॉर्म को देखते हुए फैसला करना होगा. वेस्टइंडीज दौरे के बाद दिसंबर के अंत तक कोई टेस्ट नहीं है जब टीम दक्षिण अफ्रीका(South Africa) की यात्रा करेगी. इसलिए चयनकर्ताओं के पास विचार-विमर्श करने और निर्णय लेने के लिए पर्याप्त समय है. तब तक पांचवां चयनकर्ता (नया अध्यक्ष) भी समिति में शामिल हो जाएगा और तब फैसला किया जा सकता है.’

इसे भी पढ़ें – IPL 2024 में CSK के लिए नहीं खेलेंगे MS धोनी, जडेजा नहीं ये खिलाड़ी होगा CSK का नया कप्तान

नागपुर के चुनौतीपूर्ण विकेट पर ऑस्ट्रेलिया(Australia) के खिलाफ 120 रन के शानदार स्कोर को छोड़कर रोहित ने उस तरह की पारियां नहीं खेली हैं जैसी उनकी क्षमता के खिलाड़ी से उम्मीद की जाती है.

Exit mobile version