Friday, November 22, 2024
HomeNewsNothing Phone 2a जल्द ही होगा लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स

Nothing Phone 2a जल्द ही होगा लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स

Nothing Phone 2a : जल्द ही लॉन्च होने वाला Nothing Phone 2a है, आपको बता दें, Nothing ने आखिरकार अपने नए Phone (2a) के लॉन्च की पुष्टि कर दी है. इसके अलावा, कंपनी ने जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाले CMF Buds और CMF Neckband Pro प्रोडक्ट्स के बारे में भी जानकारी दी है. फिलहाल इन प्रोडक्ट्स की ज्यादा जानकारी नहीं है। Nothing कंपनी ने आखिरकार अपने नए Phone (2a) के लॉन्च की पुष्टि कर दी है, हालांकि अभी लॉन्च की तारीख बताई नहीं गई है. लेकिन जल्द ही ये नया स्मार्टफोन सबके सामने होगा. इसके अलावा, कंपनी ने जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाले CMF Buds और CMF Neckband Pro प्रोडक्ट्स के बारे में भी जानकारी दी है. फिलहाल इन प्रोडक्ट्स की ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन कुछ लीक्स से कुछ फीचर्स का पता चलता है.

Nothing Phone 2a कीमत होगी कम

नथिंग कंपनी ने अभी Phone (2a) के फीचर्स के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया है, सिर्फ यही कहा है कि इसमें पिछले Nothing Phone (2) के कुछ अच्छे फीचर्स मिलेंगे. इसका मतलब है कि Phone (2a) शायद पिछले वाले का थोड़ा कम दमदार वर्जन होगा. इसकी कीमत भी निश्चित रूप से पिछले फोन से कम ही होगी.

 Read Also: Vodafone Idea की 5G सर्विस जानिए कब होगी शुरू? आ गया आखरी अपडेट

नथिंग कंपनी ने अभी Phone (2a) के फीचर्स के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया है, सिर्फ यही कहा है कि इसमें पिछले Nothing Phone (2) के कुछ अच्छे फीचर्स मिलेंगे. इसका मतलब है कि Phone (2a) शायद पिछले वाले का थोड़ा कम दमदार वर्जन होगा. इसकी कीमत भी निश्चित रूप से पिछले फोन से कम ही होगी.

Nothing Phone 2a क्या कहा कंपनी ने?

कंपनी का कहना है कि Phone (2a) को यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, ताकि उन्हें रोजमर्रा के इस्तेमाल में बेहतरीन अनुभव मिले. इसमें Nothing की सारी खूबियां और बेहतरीन डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है. Phone (2a) को ‘एयरोडैक्टाइल’ नाम दिया गया है. इसमें Phone (2) के कुछ बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे, और साथ ही ये हर तरह से Phone (1) से बेहतर होगा.

Nothing Phone 2a कीमत होगी 40 हजार से कम

Nothing Phone (2) की भारत में शुरुआती कीमत 44,999 रुपये थी. लेकिन, Phone (2a) की कीमत 40,000 रुपये से कम रहने की उम्मीद है, और यह 35,000 रुपये से भी कम होनी चाहिए क्योंकि पुराना फोन अभी 36,999 रुपये की कम कीमत पर बिक रहा है.

Nothing कंपनी ने अपने नए फोन के नाम के अलावा, ‘Glyph Developer Kit’ लॉन्च करने की भी घोषणा की है. ये टूल दूसरे कंपनियों के Android ऐप्स को Nothing Phone (2) के खास ‘Glyph Interface’ को कंट्रोल करने की अनुमति देगा.

 Read Also: 50MP प्राइमरी कैमरा ,5000mAh बैटरी वाला Realme का धाकड़ 5G स्मार्टफोन iphone के लुक में

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments