Tuesday, March 4, 2025
HomeTec/AutoNothing Phone 3a सीरीज 4 मार्च को होगी लॉन्च, जानिए क्या होगी...

Nothing Phone 3a सीरीज 4 मार्च को होगी लॉन्च, जानिए क्या होगी टीम और फीचर्स

Smartphone Launching In March: फरवरी में Apple के iPhone 16e समेत दूसरे कई Smartphone लॉन्च हुए हैं. अगला महीना भी स्मार्टफोन के शौकीनों के लिए खास रहने वाला है. मार्च में Nothing और Samsung समेत दूसरी कई कंपनियां अपने नए मॉडल लॉन्च करने वाली हैं. ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो मार्च में आपके लिए कई नए विकल्प आ जाएंगे. 

Nothing Phone 3a सीरीज

  • Nothing ने 4 मार्च को एक लॉन्च इवेंट का ऐलान किया है. इसमें Nothing Phone 3a सीरीज लॉन्च की जाएगी.
  • इस सीरीज में Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a प्रो मॉडल लॉन्च हो सकते हैं.
  • टीजर से पता चला है कि इन दोनों मॉडल को Phone 2a और 2a Plus की तुलना में नया लुक और अपग्रेडेड फीचर्स दिए जाएंगे.
  • Nothing Phone 3a प्रो में 50MP का पेरिस्कोप कैमरा मिलने की उम्मीद है.

iQOO Neo 10R 5G

मिड रेंज सेगमेंट में iQOO नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने बताया है कि वह 11 मार्च को iQOO Neo 10R 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी और इसकी बिक्री अमेजन के जरिए की जाएगी. इसकी कीमत 30 हजार रुपये से कम हो सकती है. इसमें 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले और Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है. इसके रियर में 50MP का मेन सेंसर दिया जा सकता है.

Vivo T4x 5G

मार्च में Vivo T4x 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च हो सकता है. कंपनी ने इसका टीजर लॉन्च कर दिया है. इसमें पता चला है कि यह फोन 6.72 इंच के FHD+ IPS LCD डिस्प्ले, मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300, 50MP मेन सेंसर के साथ डुअल कैमरा सेट और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी से लैस होगा. इसकी लॉन्च की तारीख अभी तक कन्फर्म नहीं हुई है.

Samsung लॉन्च करेगी तीन फोन

सैमसंग मार्च में तीन नए फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि 2 मार्च को भारत में गैलेक्सी A सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे. टीजर में पता चला है कि ये फोन मेटल फ्रेम के साथ आ सकते हैं. माना जा रहा है कि कंपनी गैलेक्सी A36 और गैलेक्सी A56 के साथ गैलेक्सी A26 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है.

POCO M7 5G

Xiaomi के सब-ब्रांड POCO ने आधिकारिक तौर पर भारत में POCO M7 5G के लॉन्च की पुष्टि कर दी है. यह नया स्मार्टफोन 3 मार्च को लॉन्च होगा. कंपनी ने दावा किया है कि यह 10 हजार रुपये से कम कीमत वाला पहला स्मार्टफोन होगा, जो 12GB RAM (6GB फिजिकल रैम + 6GB वर्चुअल रैम) और Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आएगा.

और पढ़ें –

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments