Home News अब सिर्फ ₹999 में खरीदने को मिलेगा JioBharat 4G फोन, जानिए सेल...

अब सिर्फ ₹999 में खरीदने को मिलेगा JioBharat 4G फोन, जानिए सेल डेट से लेकर पूरी डिटेल्स

0
अब सिर्फ ₹999 में खरीदने को मिलेगा JioBharat 4G फोन, जानिए सेल डेट से लेकर पूरी डिटेल्स

JioBharat 4G : शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर आज से ग्राहकों को JioBharat 4G फोन खरीदने का मौका मिलने जा रहा है। 1000 रुपये से कम कीमत में यह फीचर फोन 4G कनेक्टिविटी और ढेरों स्मार्ट फीचर्स का फायदा देगा।

JioBharat 4G Sale: देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो भारतीय यूजर्स के लिए कई हार्डवेयर सॉल्यूशंस भी लेकर आती है और बीते दिनों इसकी ओर से JioBharat 4G Phone पेश किया गया है। इस फीचर फोन को भारतीय मार्केट में शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदा जा सकेगा और इसकी पहली सेल आज 28 अगस्त की दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है।

जियो ने पहले भी अपने फीचर फोन्स और सस्ते स्मार्टफोन्स उन यूजर्स के लिए लॉन्च किए हैं, जिन्होंने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल शुरू नहीं किया और अब तक 2G या 3G सेवाएं ही इस्तेमाल कर रहे हैं। नए फोन के साथ कंपनी की कोशिश ऐसे यूजर्स को 5G से पहले 4G नेटवर्क का हिस्सा बनाने की है। कयास लगाए गए हैं कि कम कीमत पर आए नए फोन के साथ करोड़ों 2G यूजर्स जियो की 4G सेवाओं का इस्तेमाल शुरू करेंगे।

इतनी है JioBharat 4G की कीमत

ग्राहकों को जियो के 4G फीचर फोन अब तक केवल रिलायंस डिजिटल स्टोर और कंपनी के ऑफलाइन रीटेल पार्टनर स्टोर्स से खरीदने का विकल्प मिल रहा था लेकि अब इसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदा जा सकेगा। इस प्लेटफॉर्म पर फोन की कीमत 999 रुपये रखी गई है। डिवाइस को जियो ने टेक ब्रैंड कार्बन के साथ मिलकर तैयार किया है।

ऐसे हैं नए फीचर फोन के स्पेसिफिकेशंस

JioBharat 4G स्मार्टफोन में 1.77 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है और HD कॉलिंग से लेकर UPI भुगतान जैसे स्मार्ट फीचर्स को भी इस फीचर फोन का हिस्सा बनाया गया है। खास बात यह है कि कीपैड वाले इस फोन में यूजर्स को JioCinema के जरिए OTT कंटेंट देखने का विकल्प भी मिलेगा। इस डिवाइस को कंपनी ने 23 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट दिया है लेकिन इसमें केवल जियो का सिम इस्तेमाल किया जा सकेगा। कंपनी इस फोन के लिए खास रीचार्ज प्लान्स भी ऑफर कर रही है।

 Read Also: World Cup 2023 को लेकर मिताली राज ने खोला राज कहा इस बार तो टीम इंडिया ही बनेगी वर्ल्ड चैंपियन

Exit mobile version