Home Tec/Auto WhatsApp पर अब मिलेंगे भर-भर के नए फीचर्स, तुरंत चेक करें बहुत...

WhatsApp पर अब मिलेंगे भर-भर के नए फीचर्स, तुरंत चेक करें बहुत जरूरी खबर

0
Now you will get many new features on WhatsApp

Now you will get many new features on WhatsApp : वॉट्सऐप में लगातार नए फीचर आने से यूज़र्स का एक्सपीरिएंस बेहतरीन हो जाता है. कई बार तो कई ऐसी सुविधा भी पेश की जाती हैं जिनके आने से चैटिंग और आसान बन जाती है. आइए जानते हैं वॉट्सऐप के नए फीचर के बारे में. उससे पहले आपको बता दें, ये वॉट्सऐप फीचर्स सभी यूजर के लिए बहुत ही खास होने वाले हैं।

इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है

वॉट्सऐप पर लगातार नए-नए फीचर्स आते रहते हैं. इसलिए यूज़र्स का एक्सपीरिएंस भी लगातार बेहतर होता है. इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस भी लोगों की सहूलियत के हिसाब से नए फीचर्स लॉन्च करती है. इस बीच वॉट्सऐप एक और नया फीचर लाने की तैयारी में है. वॉट्सऐप के आने वाले अपडेट में अनरीड (unread) मैसेज की संख्या को क्लियर करने के लिए एक सुविधा लाने पर काम कर रहा है. इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है, और ये फीचर कैसे काम करेगा इसे लेकर स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है.

वॉट्सऐप जब भी ऐप खुलता है तो अनरीड मैसेज की संख्या को क्लियर करने के लिए एक नया ऑप्शन मिलेगा

दिए गए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि वॉट्सऐप जब भी ऐप खुलता है तो अनरीड मैसेज की संख्या को क्लियर करने के लिए एक नया ऑप्शन मिलेगा, जिसे आने वाले अपडेट में रिलीज़ किया जाएगा. इस ऑप्शन को एक्टिवेट करके यूज़र्स हर बार ऐप खोलने पर अपने अनरीड मैसेज नोटिफिकेशन को ऑटोमैटिकली रीसेट कर सकेंगे.

ये फीचर यूज़र को अपने नए मैसेज को आसानी से मैनेज करने, अनरीड मैसेज की संख्या को कम करने और हर बार ऐप खोलने पर एक नई शुरुआत करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस फीचर की मदद से यूज़र्स नए और जरूरी मैसेज पर फोकस कर पाएंगे.

इसके अलावा नए अपडेट में मैसेज रिएक्शन के लिए भी नोटिफिकेशन सेट की जा सकेगी. यानी कि जब भी ग्रुप पर या सिंगल चैट में कोई मैसेज भेजते हैं और कोई उसपर रिएक्ट करता है तो आपको उसका अलग से नोटिफिकेशन मिलेगा.

स्टेटस में लगा सकेंगे लंबा वीडियो

इसके अलावा वॉट्सऐप पर स्टेटस से जुड़ा भी एक खास फीचर आने की बात सामने आ रही है. वॉट्सऐप ऐप में स्टेटस के लिए 1 मिनट तक के वीडियो शेयर करने का फीचर शुरू कर रहा है. फिलहाल ये कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. हालांकि WABetaInfo द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक कुछ यूज़र्स को ये फीचर पिछले अपडेट के जरिए मिल सकता है. iOS यूज़र्स बहुत जल्द 1 मिनट का वीडिया लगा सकेंगे जो कि पहले 30 सेकेंड था.

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version