“अब स्टीव स्मिथ टेस्ट में करेंगे ओपनिंग” ,स्टीव स्मिथ ने बतायी वजह, जिसको जानकर फैंस में हैरानगी छा गयी। आपको बता दें , स्टीव स्मिथ ने बताया कि जब से मार्नस लाबुशेन नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं तब से उन्हें अपनी बैटिंग के लिए इंतजार करना पड़ता है। स्मिथ ने इसी वजह से पारी का आगाज करने का फैसला किया है।
ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में पारी का आगाज करने का फैसला किया है। डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के बाद रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है ऐसे में टीम में ओपनिंग स्लॉट खाली थी। टीम मैनेजमें इस पोजिशन पर कई खिलाड़ियों को आजमाने का विचार कर रही थी, मगर इस बीच स्मिथ ने अपना हाथ खड़ा कर ये जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेने का फैसला किया। स्मिथ का बैटिंग औसत नंबर-4 पर 61.50 का रहा है, ऐसे में जब उन्होंने ओपनिंग करने का फैसला लिया तो पूरा क्रिकेट जगत हैरान था। अब स्मिथ ने खुद इस फैसले के पीछे की सच्चाई बताई है।
स्मिथ ने फॉक्स क्रिकेट पर कहा, ‘कुछ समय से इस चीज पर बात हो रही थी। जाहिर है, यह जानते हुए कि डेवी (डेविड वॉर्नर)का सफर सिडनी में समाप्त होने वाला था और मुझे पता है कि वे कैमरून ग्रीन को भी वापस टीम में शामिल करने के लिए उत्सुक थे। मेरे लिए बात यह थी कि मुझे टॉप पर बल्लेबाजी करनी है। यदि आप शीर्ष पर ग्रीनी के बारे में सोच रहे हैं, तो उसने ऐसा बिल्कुल नहीं किया है। वह शील्ड क्रिकेट में नंबर चार बल्लेबाजी करता है।’
स्मिथ ने आगे कहा,
स्मिथ ने आगे कहा, “और जब से मार्नस वापस नंबर 3 पर खेल रहे हैं, मैं काफी लंबे समय से बल्लेबाजी का इंतजार कर रहा हूं। मुझे बल्लेबाजी के लिए इंतजार करना पसंद नहीं है, इसलिए मैंने सोचा कि क्यों न मैं अपना हाथ ऊपर कर लूं और यह स्थान हासिल करूं? इस तरह आप कैमरून ग्रीन को भी टीम में शामिल कर सकते हैं और हम बेस्ट 6 बल्लेबाजों के साथ उतरेंगे।’
स्मिथ ने साथ ही कहा कि वह नई गेंद का सामना करने के लिए बेहद उत्सुक है। यदि आप 2019 एशेज सीरीज को देखें तो वहां ज्यादातर स्मिथ ने नई गेंद का सामना किया था। वह कई सालों तक नंबर-3 पर भी खेले हैं इस दौरान उन्होंने नई गेंद के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
स्टीव स्मिथ वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज
बता दें, स्टीव स्मिथ वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे। टी20 क्रिकेट में तो उन्होंने कई बार अपनी टीम के लिए ओपनिंग की है, मगर टेस्ट में वह पहली बार ऐसा करेंगे। ऑस्ट्रेलिया वर्सेस वेस्टइंडीज दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा।