Friday, July 5, 2024
HomeTec/Autoअब WhatsApp पर फ्री में करें AI से बातें, आपके WhatsApp पर...

अब WhatsApp पर फ्री में करें AI से बातें, आपके WhatsApp पर आ गया होगा नीले रंग का रिंग अपडेट

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में भारतीय यूजर्स को Meta AI का ऐक्सेस मिलना शुरू हो गया है। इस आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित चैटबॉट से ढेर सारी बातें की जा सकती हैं और काम करवाए जा सकते हैं। जेनरेटिव AI के जरिए फ्री में टास्क करवाना चाहते हैं और आपको भी वॉट्सऐप में सबसे ऊपर नीले कलर का रिंग दिखने लगा है तो आइए इसके काम करने का तरीका जानते हैं।

Meta AI दरअसल WhatsApp का एक नया AI-आधारित चैटबॉट है, जो आपकी अलग-अलग टास्क करने में मदद कर सकता है। इस चैट का उपयोग जानकारी खोजने, सवालों के उत्तर प्राप्त करने, और यहां तक कि मजेदार गेम खेलने के लिए भी कर सकते हैं। जिन यूजर्स को AI का ऐक्सेस मिलने लगा है, उन्हें ऐप में सबसे ऊपर नीले कलर का रिंग दिख रहा है।

स्टेप्स फॉलो करते हुए ऐक्सेस करें Meta AI

Meta AI इस्तेमाल शुरू करने के लिए, आपको नीचे बताए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

WhatsApp ओपेन करें

सबसे पहले, आपको WhatsApp लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा और फिर इसे ओपेन कना होगा।

ब्लू रिंग पर टैप करें

स्क्रीन के सबसे ऊपर, आपको Meta AI का नीले रंग का एक नया आइकन दिखाई देगा। इस पर टैप करें।

Meta AI को दें परमिशन

ब्लू रिंग पर टैप करने के बाद आपको Meta AI के बारे में बताया जाएगा और ‘Continue’ पर टैप करते हुए नियम और शर्तों से सहमति जतानी होगी।

अपना प्रॉम्प्ट टाइप करें

Meta AI से आप क्या पूछना चाहते हैं या आप इसे क्या करवाना चाहते हैं, यह बताते हुए एक मेसेज या टेक्स्ट टाइप करें। आप अपने प्रॉम्प्ट को मजेदार बनाने के लिए emojis और GIFs का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

‘Send’ पर टैप करें

  • अपनी प्रॉम्प्ट टाइप करने के बाद, Send बटन पर टैप करें।
  • Meta AI के रिप्लाई का इंतजार करें
  • Meta AI आपके प्रॉम्प्ट समझते हुए कुछ ही सेकेंड में आपको प्रतिक्रिया भेजेगा। प्रॉम्प्ट के आधार पर टेक्स्ट जेनरेट किया जाएगा, जिसे आप कॉपी या फॉरवर्ड कर पाएंगे।
  • ध्यान रहे, नया फीचर अभी सभी यूजर्स को नहीं मिल पाया है और कई फेज में रोलआउट किया जा रहा है। ऐसे में अगर आपको अब तक रिंग नहीं दिख रहा तो अगले कुछ अपडेट्स के बाद दिखने लगेगा, इसलिए बेहतर होगा कि इंतजार करें।

इसे भी पढ़ें –

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments