Home News अब टीम इंडिया करेगी मिशन वर्ल्ड कप का आगाज, वर्ल्ड कप जीतने...

अब टीम इंडिया करेगी मिशन वर्ल्ड कप का आगाज, वर्ल्ड कप जीतने के लिए रोहित को करना होगा ये काम

0
Now Team India will start the Mission World Cup, Rohit will have to do this work to win the World Cup

Mission World Cup begins : भारतीय टीम अब 27 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इसी सीरीज के साथ टीम इंडिया की मिशन वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी भी शुरू हो जाएंगी। टीम इंडिया अब अगले पांच महीनों तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेलेगी। इस दौरान भारतीय टीम को सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलनी है।

वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जहां 3-3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वहीं एशिया कप का भी वनडे फॉर्मेट में 30 अगस्त से आयोजन होगा। इसमें भी टीम इंडिया कम से कम पांच मैच तो फाइनल के अलावा खेल ही सकती है। यानी अगले 70 दिन भारतीय टीम के लिए बेहद खास होने वाले हैं। 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का भारत की मेजबानी में आगाज होगा।

वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हो रहा है तो टीम इंडिया निश्चित ही फेवरिट होगी। इससे पहले साल 2011 में जब वनडे वर्ल्ड कप में भारत संयुक्त मेजबान था तो टीम इंडिया चैंपियन भी बनी थी। उसके बाद से भारत को वर्ल्ड कप जीत का इंतजार है। टीम इंडिया ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में आखिरी आईसीसी ट्रॉफी जीती थी, यानी एक दशक से भारत को अगली आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार है। इन 10 सालों में भारत ने कई बार नॉकआउट मुकाबलों तब शानदार प्रदर्शन किया लेकिन खिताब नहीं मिल पाया। अब साल 2023 में जब टूर्नामेंट भारत में हो रहा है तो हर भारतीय क्रिकेट फैन को इस सूखे के खत्म होने का इंतजार होगा।

वर्ल्ड कप से पहले कब और कहां वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया?

भारतीय टीम अभी 27 जुलाई से 1 अगस्त तक वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। उसके बाद एशिया कप में टीम इंडिया दो मैच लीग स्टेज और तीन मैच सुपर 4 में खेल सकती है। अगर फाइनल में टीम इंडिया गई तो एक और मुकाबला उसे मिल सकता है। एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और 17 सितंबर को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

फिर वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया अपने घरेलू मैदानों पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। अभी इस सीरीज की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। फिर 5 अक्टूबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और 8 अक्टूबर को टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वर्ल्ड कप का पहला मैच खेलेगी।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसमें कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज क्वालीफायर में हार के बाद मेन टूर्नामेंट में जगह नहीं बना पाई है।

इसके अलावा जिम्बाब्वे, आयरलैंड जैसी टीमें भी इस टूर्नामेंट में नहीं नजर आएंगी। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया प्रत्येक टीम के साथ एक-एक बार लीग स्टेज में भिड़ेगी। इसके बाद 15 और 16 नवंबर को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। फिर 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Read Also: हरमनप्रीत कौर को लगा तगड़ा झटका!, ICC की तरफ से बैन की आशंका, जानिए क्या है पूरा मामला

Exit mobile version