NZ vs AFG Highlight : इस वर्ल्ड कप में वो देखने को मिल रहा है जो आज से पहले कभी नहीं देखा गया जी हाँ पहले USA ने पाकिस्तान को रौंदा था अब अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। यह टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की कीवी टीम पर पहली जीत है। अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रनों से हराकर लगातार दूसरा मैच भी अपने नाम कर लिया है।
अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 14वें मुकाबले में न्यूजीलैंड को 84 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। इसी के साथ टीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में पहली जीत दर्ज कर इतिहास रचा। अफगानी टीम के हीरो कप्तान राशिद खान के अलावा फजलहक फारूकी रहे जिन्होंने 160 रनों के टारगेट को डिफेंड करते हुए 4-4 विकेट चटकाए। अफगानिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर का पीछा करते हुए कीवी टीम मात्र 75 रनों पर ही ढेर हो गई। अफगानिस्तान की यह टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ उनकी सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें काफी बढ़ गई है।
NZ vs AFG Highlight : अफगानिस्तान इस जीत के साथ ग्रुप-सी की पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। उनके अगले दो मुकाबले पापुआ न्यू गिनी और वेस्टइंडीज के खिलाफ है। इनमें से एक मैच जीतकर भी अफगानी टीम सुपर-8 में पहुंच सकती है। ऐसे में न्यूजीलैंड या वेस्टइंडीज किसी एक टीम पर खतरा मंडरा सकता है क्योंकि एक ग्रुप से दो ही टीमें अगले दौर में जाएगी।
बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (80) और इब्राहीम जादरान (44) की शतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 159 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। इन दोनों के अलावा अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह ने 22 रन बनाए, वहीं न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने 2-2 विकेट चटकाए।
इसे भी पढ़ें –
- OnePlus Nord CE 4 : OnePlus का तगड़ा फोन खरीदें मात्र ₹24,999, तुरंत चेक करें
- बड़ी खुशखबरी! iPhone 14 पर मिल रहा 21% का बंपर डिस्काउंट, सीमित समय के लिए ऑफर
- Babar Azam Statement : टी20 वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान को कैसे USA ने दी पटखनी, सुनिए बाबर आजम की जुबानी