Home Sports NZ vs PAK 2nd ODI Highlights : न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में...

NZ vs PAK 2nd ODI Highlights : न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में पाकिस्तान को किया तबाह, 32 रनों पर आधी टीम ढेर

0
न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में पाकिस्तान को किया तबाह, 32 रनों पर आधी टीम ढेर

NZ vs PAK 2nd ODI Highlights : न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में पाकिस्तान को किया तबाह, 32 रनों पर आधी टीम ढेर जी हाँ, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टॉप बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भी जारी रहा. 293 रनों का पीछा करते हुए बाबर आजम समेत पाकिस्तान ने 3 विकेट मात्र 9 रन के स्कोर पर गवां दिए थे. बाबर सिर्फ 1 रन बनाकर जैकब डफी का शिकार बने. 32 के स्कोर पर पाकिस्तान को कप्तान मोहम्मद रिजवान के रूप में 5वां झटका लगा.

अब्दुला शफीक और इमाम उल हक़ ने पाकिस्तानी पारी की शुरुआत की थी. धीमी शुरुआत के बाद तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर पाकिस्तान को पहला झटका लगा. शफीक (1) को विल ओरौर्के ने आउट किया. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बाबर आजम अपनी तीसरी गेंद पर आउट हो गए. उन्हें जैकब डफी ने हेनरी निकोल्स के हाथों कैच आउट कराया.

डफी ने इमाम उल हक़ को डेरिल मिशेल के हाथों कैच आउट कराया

पाकिस्तान को तीसरा झटका छठे ओवर में लगा. डफी ने इमाम उल हक़ को डेरिल मिशेल के हाथों कैच आउट कराया. इमाम ने 12 गेंदों में 3 रन बनाए. इस समय पाकिस्तान का स्कोर 9 रन पर 3 विकेट था.

32 पर गिरा पांचवा विकेट

पाकिस्तान का चौथा विकेट 31 रन पर गिरा, आगा सलमान बेन सियर्स की गेंद पर कैच आउट हुए. उन्होंने 15 गेंदों में 9 रन बनाए. इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान भी सियर्स का शिकार बने. रिजवान ने 27 गेंदों में 5 रन ही बनाए.

न्यूजीलैंड ने बनाया 292 का स्कोर

तेज शुरुआत के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भी लड़खड़ा गई थी. उनके 5 विकेट मात्र 132 रन पर गिर गए थे, इसके बाद मुहम्मद अब्बास और मिशेल है की शानदार पारी की बदौलत टीम 292 का स्कोर खड़ा कर पाई. अब्बास ने 66 गेंदों में 41 रन बनाए. मिशेल है अपने शतक से 1 रन दूर रह गए, उन्होंने 78 गेंदों में 7 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से नाबाद 99 रन बनाए.

Read Also:

Exit mobile version