NZ vs SL 1st Test match: केन विलियमसन(Kane Williamson) बने कैच किंग,गुलेटा खाकर लपका शानदार कैच, बल्लेबाज देखकर रह गया दंग, आपको बता दें कि न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है।
इस मैच में दूसरे दिन की शुरुआत न्यूजीलैंड के नाम रही और टीम ने लगातार चार विकेट लेकर श्रीलंका को ऑलआउट कर दिया। इस शानदार परफॉर्मेंस में जहां गेंदबाजों ने तो भूमिका निभाई ही साथ ही टीम के कप्तान केन विलियमसन ने मैदान पर एक शानदार कैच पकड़ा। जिसे हर कोई देखता रह गया।
इसे भी पढ़ें – IND vs AUS WTC FINAL: क्या टीम इंडिया चौथा टेस्ट मैच हारकर भी WTC के फाइनल में पहुंच सकती है?, जानिए क्या कहते हैं समीकरण
केन विलियमसन ने पकड़ा शानदार कैच
क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे टेस्ट में पहले दिन 322 रन बनाने के बाद श्रीलंका की टीम ने दूसरे दिन की शुरुआत में ही धनंजय डी सिल्वा और डिकवाला का विकेट गंवा दिया। इन दोनों के विकेट के बाद गेंदबाज रजीथा ने पारी को संभालने की कोशिश की और 22 रन बनाए लेकिन अंत में वे भी मैट हैनरी के शिकार बन गए।
दरअसल 82वें ओवर में गेंदबाजी करने आए हैनरी ने पहले रजीथा को परेशान किया वहीं बाद में गेंद की रफ्तार कम कर दी। जिसके चलते रजीथा के बल्ले से टकराकर गेंद हवा में चली गई। बॉल नो मेंस लैंड पर गिर ही रही थी कि अचानक कप्तान केन विलियमसन दौड़ते हुए आए और मैदान पर फिसलकर एक शानदार कैच पकड़ लिया।
Catch! Kane Williamson makes good ground to take the catch and Sri Lanka are eight down at Hagley Oval. Matt Henry with his third wicket. Follow play LIVE in NZ with @sparknzsport & @todayFM_nz 📲 #NZvSL pic.twitter.com/0B8VsNxsSz
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 9, 2023
New Zealand Playing 11:
- टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे,
- केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स,
- डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk),
- माइकल ब्रेसवेल, टिम साउदी (c),
- मैट हेनरी, नील वैगनर, ब्लेयर टिकनर
इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: चौथे टेस्ट के दूसरे दिन आस्ट्रेलियाई टीम को लगा तगड़ा झटका, पैट कमिंस ने दिया आस्ट्रेलियाई टीम को शोक सन्देश
Sri Lanka Playing 11:
- ओशदा फर्नांडो, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान),
- कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज,
- दिनेश चंडीमल, धनंजया डी सिल्वा,
- निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर),
- कसुन राजिथा, प्रभात जयसूर्या,
- असिता फर्नांडो, लाहिरू कुमारा
इसे भी पढ़ें – Moto G73 5G: Good News! Motorola का झक्कास स्मार्टफ़ोन Moto G73 5G आज होगा लॉन्च, यहाँ जानिए क्या होगी? कीमत और स्पेसिफिकेशन्स