Pakistan Cricket team cheating controversy: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में जीत के बावजूद सोशल मीडिया पर बाबर आजम की सेना को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। फैंस ने टीम पर चीटिंग करने का आरोप लगाया है। मामला बाउंड्री रोप को पीछे की ओर खींचने का है जिसका वीडियो सामने आते ही हर तरफ पाकिस्तान की फजीहत हो रही है।
कुशल मेंडिस के कैच के बाद बाउंड्री रोप को लेकर मचा बवाल
दरअसल मैच में श्रीलंका की पारी के दौरान कुशल मेंडिस शानदार लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने शतक जड़ दिया था। जिसके बाद वे छक्के के लिए शॉट मारने गए लेकिन बाउंड्री लाइन पर इमाम उल हक ने शानदार कैच पकड़ लिया। हालांकि इसके वीडियो जैसे ही सामने आया तो इसमें देखा गया कि बाउंड्री रोप अपने स्थान से पीछे की तरफ थी। जिसके बाद फैंस ने इसके फोटो शेयर करते हुए बाबर सेना चीटिंग का आरोप लगाया।
https://x.com/SushantNMehta/status/1711699406909804883?s=20
https://x.com/yashraj_2001/status/1711696036501319790?s=20