Home News ODI World Cup 2023: “हो गया फिक्स” वर्ल्ड कप 2023 में टीम...

ODI World Cup 2023: “हो गया फिक्स” वर्ल्ड कप 2023 में टीम का हिस्सा बनेगा ये खूंखार गेंदबाज, बोर्ड ने लगा दी मुहर

0
ODI World Cup 2023: "हो गया फिक्स" वर्ल्ड कप 2023 में टीम का हिस्सा बनेगा ये खूंखार गेंदबाज, बोर्ड ने लगा दी मुहर

ODI World Cup 2023: भारत की मेजबानी में इसी साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. एक टीम के खिलाड़ी की दिली इच्छा थी कि वह अक्टूबर नवंबर में होने वाले इस वर्ल्ड कप में खेले, जो अब पूरी होती दिखाई दे रही है.

ICC ODI World Cup 2023: भारत की मेजबानी में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) होना है. एक तेज गेंदबाज की दिली इच्छा है कि वह इस साल के आखिर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में अपनी नेशनल टीम का हिस्सा बने. इस खिलाड़ी ने खुद सेंट्रल कॉन्टैक्ट से बाहर होने का फैसला किया था, लेकिन अब उसकी यह इच्छा पूरी होती दिखाई दे रही है. बोर्ड के एक अधिकारी ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है.

इसे भी पढ़ें – Big News! एमएस धोनी ने मैदान के बीचो-बीच इस खतरनाक खिलाड़ी को जड़ा थप्पड़, देखें वीडियो

ये गेंदबाज बनेगा टीम का हिस्सा

न्यूजीलैंड क्रिकेट के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक ट्रेंट बोल्ट साल के अंत में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे. इसकी जानकारी खुद टीम के सीईओ ने दी है. SENZ रेडियो की रिपोर्ट के मुताबिक न्यूजीलैंड क्रिकेट के CEO डेविड वाइट ने कहा है कि हम लगातार बोल्ट से बातचीत कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हमने पिछले कुछ महीनों में ट्रेंट बोल्ट के साथ लगातार बातचीत जारी रखी है. मुझे हैरानी होगी अगर वह विश्व कप में न्यूजीलैंड का का हिस्सा नहीं होंगे, इसलिए हम उनके साथ बहुत सकारात्मक बातचीत कर रहे हैं.

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं हैं ट्रेंट बोल्ट

बता दें कि ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ सेंट्रल कॉन्टैक्ट से बाहर रहने का फैसला किया था. लेकिन इस तेज गेंदबाज ने कुछ दिनों पहले ही दिली इच्छा जाहिर की थी कि वह इस साल वह वनडे वर्ल्ड कप में अपनी टीम का हिस्सा बनें.

इसे भी पढ़ें – दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने दिया चौंकाने वाला बयान कहा “खत्म हुआ इस खूंखार खिलाड़ी का आईपीएल करियर”, जानकर फैंस शॉक्ड

बोल्ट अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने और विश्वभर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए पिछले साल अगस्त में न्यूजीलैंड क्रिकेट के सेंट्रल कॉन्टैक्ट से बाहर हो गए थे.

ट्रेंट बोल्ट वर्ल्ड कप में खेलने की जाहिर की थी इच्छा

33 साल के ट्रेंट बोल्ट को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम में नहीं चुना गया क्योंकि चयनकर्ताओं ने अनुबंधित खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी है. बोल्ट ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘मेरी अब भी दिली इच्छा है कि मैं न्यूजीलैंड की तरफ से क्रिकेट खेलूं.

“मैं भाग्यशाली रहा कि मुझे न्यूजीलैंड की तरफ से 13 साल तक खेलने का मौका मिला. मेरी अब भी वर्ल्ड कप में खेलने की दिली इच्छा है.”

इसे भी पढ़ें – दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने दिया चौंकाने वाला बयान कहा “खत्म हुआ इस खूंखार खिलाड़ी का आईपीएल करियर”, जानकर फैंस शॉक्ड

Exit mobile version