ODI world cup 2023: ये 7 खिलाड़ी विश्व कप 2023 के लिए हुए फिक्स, 4 खिलाड़ियों की कमी पूरी कर सकते है ये धाकड़ खिलाड़ी आपको बता दें भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए पहले वनडे मुकाबले में आखरी तक लड़ते- लड़ते आखिरकार टीम इंडिया (Team India) ने जीत हासिल कर ली.
इस बीच इस मुकाबले को जीतकर वनडे वर्ल्ड कप के लिए अब टीम इंडिया ने अपनी तैयारियों में और जान लगाना शुरू कर दिया है. देखा जाए तो श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज से ही टीम इंडिया के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
10 ओवर में जब कीवी के बल्लेबाज क्रीज पर टिककर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, उस वक्त 2 विकेट हासिल करके मोहम्मद सिराज ने उनका पूरा लय तोड़ दिया.
रोहित शर्मा को मिला नया ओपनर
पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के लिए ओपनिंग करते हुए शुभमन गिल ने जो शानदार पारी खेली, वह काबिले तारीफ रही. इस खिलाड़ी ने पहले वनडे मुकाबले में 208 रन बनाते हुए अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया.
इस इस सीरीज के लिए शिखर धवन को आराम दिया गया था. वहीं दूसरी ओर इशान किशन को बाहर बिठाया गया था.ऐसे में शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज करने का फैसला रोहित शर्मा के लिए सही साबित हुआ और वह पहले मुकाबले में टीम इंडिया Team India) की जीत के सबसे बड़ी हीरो रहे.
दोनों खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप में खेलना पक्का
इस साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है जिसमें ज्यादातर टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को मौका देने की राह पर चल पड़ी है. ऐसे में यह तय है कि शुभ्मन गिल और मोहम्मद सिराज जो इस वक्त शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं इनका इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलना तय माना जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर यह कहा जा सकता है कि अगर यह खिलाड़ी इसी तरह के लय में रहे तो जल्द ही टीम इंडिया Team India) का ट्रॉफी जीतने का सपना सच हो सकता है.
वर्ल्ड कप 2023 में इन दो खिलाड़ियों की जगह फिक्स
वर्ल्ड कप 2023 के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो अब तक रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह इन 7 खिलाड़ियों की जगह पक्की है, हालांकि बाकी 4 खिलाड़ियों के पास अभी भी विश्व कप टीम में अपनी जगह पक्की करने का मौका है.
इसे भी पढ़ें – रोहित शर्मा का इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका देना पड़ सकता है भारी, इस खिलाड़ी की ये है सबसे बड़ी कमजोरी