Home News ODI World Cup: श्रीलंका को लगा एक और तगड़ा झटका WTC से...

ODI World Cup: श्रीलंका को लगा एक और तगड़ा झटका WTC से बाहर होने के बाद श्रीलंका ने गंवाया ODI वर्ल्ड कप का टिकट

0
ODI World Cup: श्रीलंका को लगा एक और तगड़ा झटका WTC से बाहर होने के बाद श्रीलंका ने गंवाया ODI वर्ल्ड कप का टिकट

ODI World Cup Qualification: श्रीलंका को लगा एक और तगड़ा झटका WTC से बाहर होने के बाद श्रीलंका ने गंवाया ODI वर्ल्ड कप का टिकट श्रीलंका की टीम ने WTC के बाद वनडे वर्ल्ड कप का टिकट भी गंवा दिया है। न्यूजीलैंड ने साथ ही वनडे सीरीज भी 2-0 से अपने नाम की।

ODI World Cup 2023: 1996 वर्ल्ड कप की चैंपियन और 2007 व 2011 की रनर अप श्रीलंकाई टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मद्देनजर एक बड़ा झटका लगा है। टीम ने हाल ही में WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) के फाइनल का टिकट गंवाया था और अब वर्ल्ड कप का भी टिकट टीम के हाथों से निकल गया है। न्यूजीलैंड के मौजूदा दौरे पर 2-0 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद वनडे सीरीज में भी एशियाई टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 से हार गई है।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: इस आईपीएल सीजन के बाद इन 5 खिलाड़ियों का करियर हो जायेगा तबाह, जानकर फैंस को लगा झटका

सीरीज का दूसरा वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया था। तीसरे मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी है। इस हार से ना ही टीम ने सीरीज गंवाई बल्कि भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का टिकट गंवा दिया है।

इस मैच की बात करें तो पहले खेलते श्रीलंकाई टीम 41.3 ओवर में महज 157 रनों पर सिमट गई थी। मैट हेनरी, डैरिल मिचेल और शिप्ली को 3-3 सफलताएं मिली थीं। जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत डगमगाई और 21 रन पर तीन खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। इसके बाद विल यंग ने पारी को संभाला और हेनरी निकोल्स के साथ टीम को 6 विकेट की आसान जीत तक पहुंचाया। यंग ने नाबाद 86 और निकोल्स ने 44 रन बनाए। सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को 198 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब दोनों तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी।

इसे भी पढ़ें – ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, भारत में नहीं इन दो देशों की धरती पर होगा

44 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप में होगा ऐसा

आपको बता दें कि भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए आठ टीमें सीधे लीग स्टेज में क्वालीफाई करेंगी।

जिसमें से सात टीमें कंफर्म हो चुकी थीं और आठवीं टीम के लिए श्रीलंका, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच जंग थी। इस मैच में हार के साथ श्रीलंका अब बाहर हो चुकी है।

यानी एशियाई चैंपियन को अब क्वालीफायर राउंड खेलना होगा। वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 44 साल बाद ऐसा होगा कि श्रीलंका की टीम वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर में खेलेगी।

इससे पहले 1979 वर्ल्ड कप में श्रीलंका को क्वालीफायर खेलना पड़ा था। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हाल ही में ऐसा हुआ था जब 2022 में टूर्नामेंट के पहले वेस्टइंडीज और श्रीलंका ने क्वालीफायर राउंड खेला था।

IPL 2023 Mumbai Indians: रोहित शर्मा का पत्ता कटा सूर्यकुमार यादव बन सकते हैं Mumbai Indians के नए कप्तान

साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और आयरलैंड में जंग

मौजूदा वर्ल्ड कप सुपर लीग में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के सभी मुकाबले पूरे हो चुके हैं। श्रीलंका (81) के साथ 9वें स्थान पर है और उसके सभी मैच अब खत्म हो चुके हैं। वहीं वेस्टइंडीज 88 पॉइंट्स के साथ 8वें स्थान पर है। उधर साउथ अफ्रीका (78) को नीदरलैंड के खिलाफ दो मुकाबले खेलने हैं।

ODI World Cup: श्रीलंका को लगा एक और तगड़ा झटका WTC से बाहर होने के बाद श्रीलंका ने गंवाया ODI वर्ल्ड कप का टिकट
ODI World Cup: श्रीलंका को लगा एक और तगड़ा झटका WTC से बाहर होने के बाद श्रीलंका ने गंवाया ODI वर्ल्ड कप का टिकट

उधर आयरलैंड की टीम भी अभी इस रेस में है जिसके 68 पॉइंट्स हैं और उसे बांग्लादेश के खिलाफ 9 से 14 मई तक तीन वनडे मैच खेलने हैं। अब इन बचे हुए मैचों के हिसाब से समीकरण निकालें तो साउथ अफ्रीका को अपनी उम्मीदें बनाए रखने के लिए नीदरलैंड से दोनों मैच जीतने होंगे।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला ऑलराउंडर कोई और नहीं ये है भारतीय खूंखार खिलाड़ी

Exit mobile version